सहारा और पीएसीएल ग्रुप से उपभोक्ताओं का रूपया वापस दिलाये - अमित वर्मा

सहारा और पीएसीएल ग्रुप से उपभोक्ताओं का रूपया वापस दिलाये - अमित वर्मा


 

अम्बेडकरनगर। प्रदेश में सहारा इंडिया  की दो कम्पनियाँ है जिसमें गांव गांव, शहर और मुहल्ले में रहने वाले गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों ने अपने खून पसीने की कमाई जमा कर रखी थी। जमा की गयी राशि की समयावधि पूरी हो जाने के बावजूद उपभोक्ताओं द्वारा आवश्यकता होने पर जमा राशि की निकासी नही की जा रही है जिला कांग्रेस अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने कलेक्टोरेट पर एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार गरीबों और मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं से खुली लूट भाजपा सरकार की शह पर  की गयी है। गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवारों का पैसा वापस दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी संघर्ष करेगी और उसके लिए निर्णायक लडाई लडेगी।


उप्र कांग्रेस सचिव अमित कुमार जायसवाल ने कहा कि सहारा ग्रूप और पीएसीएल लिमिटेड ने छोटे छोटे दुकानदारों,ठेला पटरी चलाने वाले गरीब, मध्यम वर्गीय परिवारों, मजदूर, महिलाओं, धरेलू काम करने वाली महिलाओं ने दस दस रूपये से लेकर सैकड़ों रूपये का दैनिक भुगतान का
आर डी खाता खुलवाया मजदूर, महिलाओं, धरेलू काम करने वाली महिलाओं ने दस रूपये से लेकर सैकड़ोंऔर फिक्स डिपोजिट भी किया था समयावधि पूरी हो जाने के बावजूद उपभोक्ताओं द्वारा जमाराशि वापस नही हो रही है,यह गरीबों पर अत्याचार है ।


जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राम कुमार पाल ने कहा कि  सहारा की दो कम्पनियाँ सहारा इंडिया रीयल स्टेट कार्पोरेशन और सहारा हाऊसिंग इंवेस्टमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा 2. 25करोड निवेशकों से लगभग 24 हजार करोड़ रूपये इक्कठा किये ।उपभोक्ताओं ने अपनी आवश्यक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए धनराशि निवेश की थी अब उन्हें उनका पैसा वापस नही मिल रहा है सरकार भी इन लोगों की आवाज सुनकर भी अनसुना कर रही है,यह पूंजीपतियों और मोदी सरकार की मिलीभगत बेनकाब हो गयी है ।


जिला कांग्रेस प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्रा बबलू ने बताया कि उप्र कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आवाहन पर आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा जितेंद्र की अध्यक्षता और उपाध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू के संचालन में कांग्रेसजनों ने अम्बेडकर प्रतिमा पर धरना-प्रदर्शन कर गरीबों की जमा पूंजी वापस दिलाने की मांग की और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नायाब तहसीलदार सिकंदरपुर अनुराग यादव को सौंपा ।
प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी डॉ विजय शंकर तिवारी,आलोक पाठक, बद्रीनारायण शुक्ल, सोशल मीडिया प्रभारी संजय तिवारी जिला उपाध्यक्ष /प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू", गुलाम रसूल "छोटू", रवीश शुक्ला, सुखीलाल वर्मा, अमरनाथ यादव, आदित्य नारायण तिवारी, राजेश प्रजापति, उदयभान मिश्र"राजबहादुर",

रघुनाथ पटेल, मो जियाउद्दीन अंसारी, राजेश वर्मा, मनजीत राजभर, रामनरेश पाल, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव " सोनू" ज्ञानेन्द्र पाठक "नन्हे",सविता वर्मा, पूनम यादव,मो इलियाश, राजित राम वर्मा, अख्तर अली, वैभव आंनद पाण्डेय, राकेश वर्मा, अमित कुमार यादव "संजय", राम जी  वर्मा,विपुल वर्मा, पूर्व प्रधान रामकुमार वर्मा, सुरेंद्र यादव, इसरार अहमद, नंदकुमार गुप्ता, नासिर अली, रीतेश तिवारी, राजेश वर्मा, मस्तराम शर्मा आदि मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat