कुलपति द्वारा की गई दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा
डॉ कीर्ति सिंह को दीक्षांत समारोह में दी जाएगी मानद उपाधि
कुमारगंज [अयोध्या]।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज में 20दिसम्बर को होने वाले 23वें दीक्षांत समारोह की विभिन्न कार्यों के समयबद्ध निष्पादन हेतु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता ,निदेशक, विभागाध्यक्ष, एवं विभिन्न समितियों के संयोजक के साथ एक बैठक आयोजित कर दीक्षान्त समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।
डॉ कीर्ति सिंह इस विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं चेयरमैन एसआरबी, भारत सरकार के पद पर कार्य करते हुए पांच पुस्तक एवं 100 से अधिक राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित किए हैं तथा स्नातकोत्तर एवं पीएचडी की उपाधि सब्जी विज्ञान विषय से फ्लोरिडा, गैनेसविले, यूएसए से शिक्षा ग्रहण कर तीन कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति के दायित्वो का भी निर्वहन कर चुके हैं।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि आज बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ डी के द्विवेदी ने दीक्षांत समारोह से संबंधित बिंदुवार समस्त कार्यों के प्रगति के बारे में अवगत् कराया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कृषि अधिष्ठाता डाँ वेद प्रकाश,निदेशक प्रसार, डॉ ए पी राव,अधिष्ठाता पशु चिकित्सा डॉ आर के जोशी, अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय डॉ नमिता जोशी, अधिष्ठाता मत्स्य विज्ञान डॉ प्रमाणिक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ डी नियोगी ,एवं विभिन्न समितियों के अध्यक्ष, इंजीनियर ओम प्रकाश, इं हरिश्चंद्र सिंह , इं आर सी तिवारी , ,डॉ शंभू गुप्ता, डॉ संजय पाठक, ,इं ओम प्रकाश, डॉ एस सी विमल ,डॉ जसवंत सिंह डॉ मुकेश एवं समर हैदर आदि बैठक में उपस्थित थे।

Comment List