शरारती तत्वों ने शिव मंदिर में घुसकर की मूर्तियां खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग ।

शरारती तत्वों ने शिव मंदिर में घुसकर की मूर्तियां खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग ।

शरारती तत्वों ने शिव मंदिर में घुसकर की मूर्तियां खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग । मूर्ति खंडित मिलने से गाँव वालो मे आक्रोश । सूरज शुक्ला (रिपोर्टर) खमरिया औराई । भदोही जनपद के औराई कोतवाली क्षेत्र के खमरिया चौकी क्षेत्र के अंतर्गत दलपतपुर ग्राम सभा में शरारती तत्वों ने मंदिर में घुसकर मूर्तियों

शरारती तत्वों ने शिव मंदिर में घुसकर की मूर्तियां खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग ।

मूर्ति खंडित मिलने से गाँव वालो मे आक्रोश ।

सूरज शुक्ला (रिपोर्टर)

खमरिया औराई  ।

भदोही जनपद के औराई कोतवाली क्षेत्र के खमरिया चौकी क्षेत्र के अंतर्गत दलपतपुर ग्राम सभा में शरारती तत्वों ने  मंदिर में घुसकर मूर्तियों को खंडित कर दिया। मामले की जानकारी पाकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सूचना पुलिस को दी।

स्वतंत्र प्रभात की खबर का बड़ा असर। लालापुर में अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तोड़ा माफियाओं का पूरा नेटवर्क। Read More स्वतंत्र प्रभात की खबर का बड़ा असर। लालापुर में अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तोड़ा माफियाओं का पूरा नेटवर्क।

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बताते चके की गांव दलपतपुर ग्राम सभा   में कई वर्ष पुराना   दपतलेश्वर महादेव  मंदिर है।  ग्रामवासियों के अनुसार  मंगलवार की रात में किसी समय शरारती तत्वों ने मंदिर में घुसकर  नंदी व भैरव महाराज के  मूर्तियों को खंडित कर दिया।

अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी कमिश्नरेट पुलिस, जारी गिरफ्तारियां Read More अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी कमिश्नरेट पुलिस, जारी गिरफ्तारियां

इतना ही नहीं मंदिर में शरारती तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया और फरार हो गए।बुधवार की सुबह  जब ग्रामीड़  मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे । उसने मंदिर मे  मूर्तियां खंडित देखीं। सूचना पाकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और उनमें आक्रोश फैल गया।

उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल  Read More उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल 

शरारती तत्वों ने शिव मंदिर में घुसकर की मूर्तियां खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग ।

मंदिर में  मूर्तियां खंडित होने  से मंदिर में पूजा-अर्चना बंद हो गई। पंडित राहुल  का कहना है कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खंडित मूर्तियों की मरम्मत कराकर उनकी पूजा-अर्चना नहीं की जाती। मंदिर में नई मूर्तियों को स्थापित करने के बाद ही पूजा-अर्चना होगी।

वही स्थानीय लोगो द्वारा आशन्का जताया गया है की   गाँव  के एक पागल यहा दिन रात रहता है वह आए दिन मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी  परेशान करता था।  उसके द्वारा  ही यह कार्य किया गया होगा वह सुबह से गायब भी है ।

स्थानीय लोगो ने पागल व्यक्ति को पकड़ने व उसके परिवार के लोगो से टूटी मूर्ति को बदलने की मांग प्रशासन से की । साथ ही ग्रामवासियों ने पुलिस से फरार शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। खमरिया  चौकी  प्रभारी निरीक्षक  का कहना है कि मामले की जांच कर फरार शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel