मोढ : चौकी प्रभारी  ने पेश की मानवता की मिसाल ।

मोढ : चौकी प्रभारी ने पेश की मानवता की मिसाल । विजय तिवारी (रिपोर्टर ) मोढ भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के मोढ चौकी प्रभारी ने मानवता की मिसाल पेश की। बता दें कि मोड़ चौकी प्रभारी अविनाश प्रकाश राय की दरियादिली सामने आई, खोए हुई 10 वर्षीय एक बच्ची के खो जाने

मोढ : चौकी प्रभारी  ने पेश की मानवता की मिसाल ।

विजय तिवारी (रिपोर्टर )

मोढ भदोही  ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद   के मोढ चौकी प्रभारी ने मानवता की मिसाल पेश की। बता दें कि मोड़ चौकी प्रभारी अविनाश प्रकाश राय की दरियादिली सामने आई, खोए हुई 10 वर्षीय  एक बच्ची के खो जाने की सूचना पीआरबी 23 सौ के कर्मचारियों के द्वारा सूचना मोढ  चौकी प्रभारी को दी गई।

उक्त सूचना को पाते ही मोढ चौकी प्रभारी अविनाश प्रकाश राय ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर लगभग 10 वर्षीय बच्ची घर से भटक कर सराय इत्रशाह  आ गई थी।

पुरानी पेन्शन बहाली के आंदोलन में शहीद हुए डॉ. राम आशीष सिंह को किया नमन Read More पुरानी पेन्शन बहाली के आंदोलन में शहीद हुए डॉ. राम आशीष सिंह को किया नमन

इसकी सूचना पाते ही चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर लड़की के परिजनों का अथक प्रयास करने के  उपरांत लड़की के घरवालों का पता चल पाया। उक्त लड़की का नाम  लक्ष्मी पुत्री शिव बिहारी निवासी कनकपुरा थाना सुरियावां  जनपद भदोही की निवासी पाई गई।

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

मोढ : चौकी प्रभारी  ने पेश की मानवता की मिसाल ।

नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन Read More नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन

जिनके परिजनों को चौकी प्रभारी अविनाश प्रकाश राय ने फोन के द्वारा परिजनों को सूचित किया। इसकी सूचना पाते ही लड़की के पिता ने मोढ चौकी पर पहुंचकर अपनी पहचान बताया। और लड़की से पिता का पहचान करवा  कर चाइल्डलाइन के द्वारा भी बच्ची के पिता से पूछताछ किया गया

जहां बच्ची ने अपने पिता के साथ जाने के लिए तैयार हुई। और लड़की के पिता के शिव बिहारी को उक्त बच्ची को सुपुर्द कर हस्ताक्षर कराया गया। और इस सराहनीय कार्य को लेकर पुलिस चौकी समेत क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। और चौकी प्रभारी को आए हुए कुछ ही महीने हुए हैं।

और कुछ दिन पहले ऐसा ही मामला सामने आया था उस मामले में भी चौकी प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे  के परिजनों का पता लगाकर बच्चे को सौंप दिया था। बता दें कि चौकी प्रभारी चेकिंग  कर रहे थे तभी उनकी नजर बच्चे  पर पड़ी। और चौकी प्रभारी ने बच्चे से पूछताछ कर उसके परिजनों को बुलाकर बच्चे को सौंप दिया था।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel