कड़ाके की ठंड में भी नहीं जलवाए जा रहे नगर में अलाव ।

कड़ाके की ठंड के बावजूद नहीं जले अलाव । संजय उपाध्याय (रिपोर्टर ) चौरी भदोही । इन दिनों ठंड जोरों पर है। इससे बचाव के लिए लोग विभिन्न जतन कर रहे हैं। 10-12 दिनों से सर्दी के प्रकोप से जहां सुबह व रात का पारा काफी नीचे आ गया है वहीं दिन का तापमान भी

कड़ाके की ठंड के बावजूद नहीं जले अलाव  ।

संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )

चौरी भदोही ।

इन दिनों ठंड जोरों पर है। इससे बचाव के लिए लोग विभिन्न जतन कर रहे हैं। 10-12 दिनों से सर्दी के प्रकोप से जहां सुबह व रात का पारा काफी नीचे आ गया है वहीं दिन का तापमान भी 15 डिग्री तक आ पहुंचा है। इन सर्द हवाओं व कंपकंपा देने वाली  भीषण शीतलहर ठंड से बचाव के लिए अभी तक प्रशासन द्वारा कहीं भी अलाव नहीं जलाया गया है ।

कड़ाके की ठंड में भी नहीं जलवाए जा रहे नगर में अलाव ।

जबकि शासन को ठंड शुरू होते ही अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए।चौरी बाजार  5 ग्राम सभाओं के परी क्षेत्र को मिलाकर बना हुआ है परंतु पांच 5 ग्राम प्रधान होने के बावजूद इस ग्राम सभा में कहीं भी अलाव नहीं जलाया जा रहा है स्थानीय नागरिक ने शासन  से मांग की है कि  चौरी बाजार एवं चौरी बाजार के चौराहे और उसके आसपास के क्षेत्रों में अलाव जलाया जाए

देवरिया : कैदियों से मिले जिला जज एवं डीएम, सुनी गई समस्या Read More देवरिया : कैदियों से मिले जिला जज एवं डीएम, सुनी गई समस्या

जिससे भीषण ठंड से लोगों को राहत मिल सके खासतौर पर सुबह-सुबह कामपर निकलने वाले  कामगारों को अपने घर से निकलने के बाद कहीं न कहीं इस कड़ाके कि  ठंड में अलाव की जरूरत पड़ती है । पूरे क्षेत्र में कहीं भी अलाव नहीं जलाया गया है । इससे क्षेत्रीय नागरिकों मे  खासा रोष व्याप्त है । वही स्थानीय सपा नेता महमूद आलम अंसारी ने मांग की है कि प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द चौरी क्षेत्र में अलाव जलाया जाए ।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel