गरीबों की सेवा से मिलता है सकून,कंबल वितरण पुनीत कार्य ।

गरीबों की सेवा से मिलता है सकून,कंबल वितरण पुनीत कार्य । ए • के• फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर, भदोही । नगरपालिका परिषद गोपीगंज के पूरेरजई मोहाल के गरीबों मे कांग्रेस नेता ने आज रवीवार को गरीबों, असहायों ,निराश्रितों को कंबल वितरित किया।गोपीगंज नगर के वार्ड नंबर एक में सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ कांग्रेस नेता माबूद खान

गरीबों की सेवा से मिलता है सकून,कंबल वितरण पुनीत कार्य ।

ए • के• फारूखी  (रिपोर्टर)

ज्ञानपुर, भदोही ।

नगरपालिका परिषद गोपीगंज के पूरेरजई  मोहाल के गरीबों मे कांग्रेस नेता ने आज रवीवार को गरीबों, असहायों ,निराश्रितों को कंबल वितरित किया।गोपीगंज नगर के वार्ड नंबर एक में सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ कांग्रेस नेता माबूद खान के नेतृत्व में 25 जरूरतमंद असहाय लोगों को कंबल वितरित किया गया।

ठंड का मौसम शुरु होते ही गरीब असहाय परिवार को राहत देने का काम पूर्व की भांति इस वर्ष भी शुरु हो गया है lरविवार को सहयोगियो के साथ प्राथमिक विद्यालय पूरे रजई   पहुचे  खान गरीब व असहाय लोगों में कंबल वितरित कियाl 

कानपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस Read More कानपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

इस दौरान माबूद खान ने कहा कि गरीबों की सेवा में जो शांति मिलती है उससे बड़ा कोई पुनीत कार्य नही है। इस मौके पर संतोष सिंह बघेल, सूर्य प्रकाश पाठक, शशांक तिवारी, परवेज हाशमी, इस्लाम अख्तर, गुलाब मौर्य, राजेश अग्रहरी, मुस्तफा, बहादुर बिंद,ताराशंकर, कृष्ण कुमार आदि  रहे।

नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न Read More नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel