भीटी थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी आरोपी की नहीं हो रही गिरफ्तारी

पीड़ित को न्याय ना मिलने पर पुलिस अधीक्षक का खटखटाया दरवाजाब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेयभीटी, अम्बेडकरनगर। स्थानीय थानाक्षेत्र के चन्दौका निवासी यदुनाथ दूबे जो शांतिप्रिय स्वभाव के सम्मानित व्यक्ति हैं जो अभी एक साल पहले ही दिल्ली सरकार से सेवानिवृत्त होकर घर पर आए हैं। जिन्हें उनका भतीजा मुकेश दूबे व उसकी पत्नी आरती दूबे

पीड़ित को न्याय ना मिलने पर पुलिस अधीक्षक का खटखटाया दरवाजा
ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेय
भीटी, अम्बेडकरनगर। स्थानीय थानाक्षेत्र के चन्दौका निवासी यदुनाथ दूबे जो शांतिप्रिय स्वभाव के सम्मानित व्यक्ति हैं जो अभी एक साल पहले ही दिल्ली सरकार से सेवानिवृत्त होकर घर पर आए हैं। जिन्हें उनका भतीजा मुकेश दूबे व उसकी पत्नी आरती दूबे आए दिन मारपीट करते हुए परेशान करते रहते हैं 3 महीने में उसके खिलाफ भीटी थाने में कई बार जानलेवा हमले समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी भीटी पुलिस ने आज तक उसके घर तक दबिश देने की कोशिश भी नहीं की। पुलिस की कोई कार्रवाई न होने पर मुकेश आए दिन पीड़ित के साथ मारपीट गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देता रहता है। पीड़ित ने इसकी शिकायत बीते मंगलवार को पुलिस अधीक्षक समेत क्षेत्राधिकारी को लिखित रूप से देते हुए आरोप लगाया कि उसके बड़े भाई के बेटा मुकेश दुबे से जान माल का खतरा है जो कि वह दिल्ली सरकार से सेवानिवृत्त होकर पिछले साल से गांव में आया है और पीड़ित के भाइयों के बीच लिखित बंटवारा होने के बाद भी उसके भाई का छोटा लड़का मुकेश दुबे एवं उसकी पत्नी आए दिन मारते पीटते हुए पीड़ित के हिस्से की जमीन और मकान को जबरन कब्जा करना चाहते हैं और पीड़ित के गांव में ना रहने पर विगत वर्षों में मेरे घर के बाउंड्री पर लगे गेट को उखाड़ कर विपक्षियों ने बेच दिया|

तथा मेरे घर का ताला तोड़कर घर में रखे सारे सामान को चुरा लिए पीड़ित के मोटरसाइकिल को बेचने की भी कोशिश की गई जिसके सभी अपराधों की सूचना थाने पर देने पर पुलिस विभाग द्वारा अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है जबकि पीड़ित मई 2019 से गांव में ही है। लेकिन आरोपी अभी तक पीड़ित को खेत की जुताई नहीं करने दिया और धमकी देता है कि अगर खेत पर गए तो मुंह पर तेजाब डाल देंगे, तेरे हाथ पैर काट कर भीख मांगने लायक बना दूंगा। इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पीड़ित के पास मौजूद है 2 जुलाई 2020 को पीड़ित अपने खेत पर जाने की कोशिश किया तो मुकेश दुबे ने मारपीट किया जिसकी एफ आई आर संख्या 201/20 पीड़ित ने दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस मुकेश को पकड़ने गई तो मुकेश की पत्नी से हार कर पुलिस मुकेश को थाने नहीं ला सके एफ आई आर दर्ज होने के बाद मुकेश फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि मुकेश दिन में नहीं दिखाई देता है और रात में घर आता है मुकेश और उसके पत्नी के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि दिनांक 3 अगस्त को गाली गलौज करने के बाद रात में अचानक पीछे से हमला करके पीड़ित को जान से मारने का पूरा प्रयास किया और पीड़ित को बेहोशी हालत में मृत समझकर छोड़ दिया।

जिसकी एफ आई आर संख्या 242/20 पीड़ित ने दर्ज कराया है गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आज तक पुलिस मुकेश के घर नही गई वही पीड़ित ने बताया कि की शायद 12 अगस्त 2020 को बीट कांस्टेबल आकर मुकेश की पत्नी को कहा कि कल 10ः00 बजे थाने में आना और वह थाने नहीं आई लेकिन कोई पुलिसकर्मी दुबारा उसके घर नहीं गया।जबकि मुकेश और उसकी पत्नी दोनों के खिलाफ भीटी थाने में जानलेवा हमले समेत विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है मुकेश की पत्नी और उसकी बेटी ने पड़ोस की एक औरत के साथ जून 2019 में मारपीट करके औरत का सिर फोड़ दिया था पुलिस ने एनसीआर काटकर कोई कार्यवाही नहीं किया था जिसकी वजह से अब मुकेश और उसकी पत्नी को पुलिस प्रशासन का किसी तरह का कोई डर नहीं रह गया है अब पीड़ित को मुकेश दुबे और उसकी पत्नी द्वारा धमकी दी जा रही हैं कि अबकी बार तो बच गया है लेकिन इस बार तुम्हें जान से मार देंगे। गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होने पर भी अभी तक भीटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश नहीं किया लगता है कि भीटी पुलिस किसी बड़ी घटना के इंतजार कर रही है।

About The Author: Swatantra Prabhat