अजय मिश्र टेनी बने यूपी के पहले सांसद रत्न

स्वतंत्र प्रभात लखीमपुर रवि प्रकाश सिन्हा खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी को 17वीं लोकसभा के संसद रतन के लिए चयनित किया गया है 2010 से शुरू होने वाले इस अवार्ड को पाने वाले वह यूपी के पहले सांसद हैं उनके साथ ही पूरे देश में विभिन्न राजनैतिक दलों के 23 सांसदों का चयन

स्वतंत्र प्रभात लखीमपुर

रवि प्रकाश सिन्हा

खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी को 17वीं लोकसभा के   संसद रतन के लिए चयनित किया गया है 2010 से शुरू होने वाले इस अवार्ड को पाने वाले वह यूपी के पहले सांसद हैं उनके साथ ही पूरे देश में विभिन्न  राजनैतिक दलों के   23 सांसदों का चयन इस अवार्ड के लिए किया गया है


 वर्ष 2010 मैं तत्कालीन राष्ट्रपति  स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम की पहल पर  अवार्ड  शुरू किया गया था इस अवार्ड के लिए सांसदों का चुनाव एक जूरी कमेटी करती है मौजूदा जूरी के अध्यक्ष केंद्रीय संसदीय कार्य राज मंत्री अर्जुन राम मेघवाल हैं मुख्य अवार्ड सहित इसके तहत  अलग-अलग श्रेणियों सांसदों का चयन करके उनको प्रमाण पत्र सहित सम्मानित किया जाता है इसमें सांसद को सदन उपस्थिति आचरण  उसकी सक्रियता कार्य   क्षमता सहित अनेक बातों पर विचार किया जाता है

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel