बिगत सात दिनों से खराब पड़े ट्रांसफार्मर के वजह गर्मी का दंश झेल रहे 40 घरों के उपभोक्ता

बिगत सात दिनों से खराब पड़े ट्रांसफार्मर के वजह गर्मी का दंश झेल रहे 40 घरों के उपभोक्ता

 गोरखपुर जनपद के खजनी क्षेत्र के अंबेडकर गांव घईसरा गांव में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर  3 दिनो से खराब है इसी ट्रांसफार्मर से घईसरा गांव के अनुसूचित बस्ती के 40 घरों में विद्युत आपूर्ति की जाती है। इसी से गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर भी विद्युत कनेक्शन की गई है जहां बच्चों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिजली निगम के अधिकारियों से कई बार की गई। लेकिन जला हुआ ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं बदल गया इसको लेकर ग्रामीणों में संबंधित विभाग के प्रति बेहद नाराजगी है।
जानकारी के मुताबिक घईसरा गांव में विद्युत उपकेंद्र उनवल से बिजली आपूर्ति की जाती है।
 
बीते सोमवार से जले ट्रांसफार्मर की वजह से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के, रविंद्र, वीरेंद्र, संजय, अजय, अनिल, सोमनाथ, सुमेर हरिराम, दिनेश, बुद्धू, मोती, पदोही, राम सजन, आदि ने ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है ग्रामीणों ने बताया बारिश के समय किसी तरह समय बीत जाता है लेकिन रात में अंधेरा होने से साफ बिच्छू डसने का डर हमेशा बना रहता है बिजली के बिना रात में पूरी नींद सो भी नहीं सकते बिजली के चलने वाले सभी उपकरण शो पीस बनकर रह गए हैं। मोबाइल चार्ज करने के लिए दूसरे गांव का सहारा लेना पड़ता है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से जला हुआ ट्रांसफार्मर जल्द बदलने की मांग की है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel