भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियो के साथ हुई बैठक।

भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियो के साथ हुई बैठक।

कोराव प्रयागराज। कोराव विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत बड़ोखर न्याय पंचायत के मानपुर गांव में विश्वनाथ प्रताप सिंह के घर पर किसान चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे संगठन के प्रदेश महा सचिव डाॅoबी के सिंह ने कहा कि किसानो की समस्या हमारी समस्या है हमारे द्वारा जो भी किसान की समस्या है जैसे आवारा पशु,बिजली पानी आदि समस्याओ को लेकर सक्षम अधिकारियों से मिलकर हल कराने का प्रयास करुंगा।
 
प्रदेश सचिव लाल पुष्पराज सिंह मंण्डल प्रभारी मण्डल अध्यक्ष कृष्णराज सिंह महिला मार्चा मण्डल अध्यक्ष सुमन अवस्थी,जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह जिला मिडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला महासचिव सकल्प सिंह जिला सचिव शंकर सिंह विधान सभा केके अध्यक्ष ए पी पाण्डेय करछना ब्लाक अध्यक्ष सुमन देवी,कोरांव ब्लाक अध्यक्ष प्रदुम कुमार मिश्रा सहित मुन्नू सिंह पी पी सिंह परोमद सिंह,रोहित शुक्ला,प्रमोद तिवारी(पी के)गुड्ड सिंह,विजेश सिंह,राम ललन दिनेश कमलाकान्त पाण्डेय विनोद आदिवासी सिद्ध नारायण सिंह आदि।इस किसान चोपाल कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel