विश्व ड्राउनिंग प्रिवेन्शन दिवस पर आयोजित हुआ राज्य स्तरीय फ्लड मॉक एक्सरसाईज

बाढ़ आपदा से बचाव व सुरक्षा हेतु जिलाधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ बाढ़ मॉक एक्सरसाईज

विश्व ड्राउनिंग प्रिवेन्शन दिवस पर आयोजित हुआ राज्य स्तरीय फ्लड मॉक एक्सरसाईज

डूबने की घटनाओं की रोकथाम के लिए आपदा बचाव व सुरक्षा रणनीतियों से डूबने के खतरे को काफी कम किया जा सकता है-जिलाधिकारी

नाविको, गोताखोरो के कार्यो की जिलाधिकारी ने सराहना करते हुए उन्हें ‘‘जल जीवन रक्षक मित्र’’ उपाधि से किया सम्मानित
बाढ़ आपदा से बचाव व सुरक्षा हेतु सर्च एवं रेस्क्यू, मेडिकल कैम्प मैनेजमेंट, राहत शिविर की क्रिया पद्धति से जनमानस को किया गया जागरूक-जिलाधिकारी

भदोही - 25 जुलाई वर्ल्ड ड्राउनिंग प्रिवेन्शन दिवस के अवसर पर बाढ़ आपदा से बचाव व सुरक्षा हेतु राज्य स्तरीय फ्लड मॉक एक्सरसाईज का आयोजन अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन/जिलाधिकारी विशाल सिंह की उपस्थिति व देख-रेख में सीतामढ़ी घाट पर सम्पन्न हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों को बाढ़ से बचाव हेतु जागरूक किया गया।

वर्ल्ड ड्राउनिंग प्रिवेन्शन डे एक वैश्विक कार्यक्रम है जो डूबने के कारण खोई जिन्दगियों को याद करने के साथ ही जल व उसके आप-पास सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया जाता है। बाढ़, मॉक एक्सरसाईज के दौरान डूबने से होने वाली मृत्यु के कारणों को पता लगाना और रोकथाम हेतु सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

डूबने से होने वाली मानवीय, सामाजिक तथा आर्थिक क्षति असहनीय है लेकिन इसे पूरी तरह से रोका जा सकता है। डूबने की घटनाओं की रोकथाम के लिए साक्ष्य आधारित किफायती रणनीतियों को लागू करके डूबने के खतरे को काफी कम किया जा सकता है। मॉक रिहर्सल के दौरान दर्शकों को सुरक्षित बचाव व पुर्नाजीवन तकनीतियों की जानकारी देना जैसे सीपीआर व मूंह से सांस लेने का प्रशिक्षण किया गया।

जिलाधिकारी ने उपस्थित नाविको, गोताखोरो के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें जल जीवन रक्ष मित्र के रूप में उनकी प्रसंशा किया और कहा कि आप लोग एक सजग जल प्रहरी के रूप में स्थानीय स्तर पर 24 घण्टे उपलब्ध रहकर डूबते व बाढ़ में फसे व्यक्तियों की जान को बचाते है। यह बहुत की मानवीय, नैतिक व पूर्ण्य कर्म है।

प्रभारी अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) कुंवर वीरेन्द्र मौर्य ने मॉक एक्सरसाईज के दौरान सर्च एवं रेस्क्यू के अन्तर्गत सीतामढ़ी क्षेत्र से बाढ़ में फसे लोगों को बाहर निकालने हेतु लाईफ रिंग व लाईफ जैकेट पहने बचाव दल की कार्यवाही एवं डूबते हुए व्यक्तियों को बचाने की कार्यवाही की गयी। मेडिकल कैम्प के मैनेजमेंट के अन्तर्गत बाढ़ में फसे लोगों को सुरक्षित निकालकर स्टेªचर से चिकित्सीय उपाचार हेतु लाया गया, प्राथमिक उपचार किया गया। सुरक्षित लाये गये लोगों को राहत शिविर में शरण दिया गया। जहॉ उनकों भोजन पानी व रहने की समुचित व्यवस्था की सुविधा प्रदान कर जनमानस को जागरूक किया गया। 

नोडल अधिकारी मॉक एक्सरसाईज 2024/अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 तेजवीर सिंह के द्वारा बताया गया कि बाढ़ आपदा से बचाव व सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग से सम्बन्धित सभी ईकाईयों द्वारा सर्च एवं रेस्क्यू, क्राउड मैनेजमेंट जल पुलिस आदि के समन्वय व सहयोग का अभ्यास दिखाया गया। साथ ही लाईफ जैकेट पहनने व उचित रख-रखाव सहित सुरक्षित नवकाएं एवं सिपिंग नियमों पर बल दिया गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक द्वारा अवगत कराया गया कि डूबने की घटनाओं की रोकथाम की घटनाओं को गौर करते हुए एक अपातकालीन जीवन सहायता प्रदाता टीम व कीट तैयार किया गया है। डूब रहे व्यक्तियों को बाहर निकालकर सुरक्षित बचाव व पुर्नजीवन हेतु तत्काल सीपीआर या मूंह से सांस दिया जाता है। खाद्य एवं रसद विभाग के लगाये गये स्टॉल पर जिला पूर्ति अधिकारी सुनील द्वारा बताया गया कि बाढ़ आपदा के समय फसे लोगों को आधारभूत खाद्य समाग्री व आवश्यक वस्तुएं जैसे मोमबत्ती, माचिस, ब्रेड, नमन, लाई, चना, गुड आदि निःशुल्क प्रदान किया जाता है।

आपदा विशेषज्ञ अंकित सिंह ने बताया कि बाढ़ मॉक एक्सरसाईज के अन्तर्गत डूबने की घटना के दौरान राहत बचाव हेतु की जा रही कार्यवाही मुख्य रूप से फस्ट एड एवं सीपीआर को दर्शकों को दिखाया गया। साथ ही बाढ़ राहत शिविर में उनको पहुॅचाकर आधारभूत सुविधा प्रदान कर खाद्य एवं रसद विभाग की खाद्य एवं आवश्यक सामग्रियों की किट प्रदान की गयी। 

मॉक एक्सरसाईज के दौरान उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर अरूण गिरि, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभात राय, जिला पंचायती राज अधिकारी संजय मिश्रा, जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश, उप निदेशक कृषि डॉ0 अश्वनी सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, तहसीलदार अजय सिंह, संजय कुमार, सिंचाई व नहर अभियंता, अपर मुख्य अधिकारी, जल निगम अभियंता, आदि द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित बाढ़ राहत व बचाव कार्यो व दायित्वों से जनमानस को जागरूक किया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|