बंशीचन्द पी जी कॉलेज चिलवा पर स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
टेबलेट का सदुपयोग हमेशा करे सकारात्मक सोच के साथ - धर्मेंद्र सिंह
On
गोलाबाज़ार गोरखपुर । गोला तहसील क्षेत्र के गोला कौड़ीराम सड़कमार्ग पर स्थित बंशीचन्द पी जी कॉलेज चिलवा सभागार में बुधवार को शासन द्वारा प्रदत्त कुल 85 टेबलेट/ स्मार्ट फोन का वितरण मुख्य अतिथि बिधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह द्वारा छात्राओं में वितरण किया गया।टेबलेट पाकर छात्राओं के चेहरों पर खुशी के बादल छा गए। सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया। विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती बंदना व स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि देवेंदु नाथ को माल्यार्पण कर अंग बस्त्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ राणा सत्य प्रकाश सिंह व कार्यक्रम का संचालन डॉ नरेन्द्रकुमार मद्धेशिया ने किया। कार्य क्रम के मुख्य अतिथि श्री सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्टफोन वितरित किया जा रहा है।
आज का युग तकनीकी युग है सरकार की मंशा है कि समस्त छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से लाभ मिले उन्होंने छात्र-छात्राओं से सकारात्मक सोच के साथ स्मार्टफोन का उपयोग कर लाभान्वित होने की अपील किया। कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि के द्वारा महाविद्यालय परिसर में बृक्षारोपण किया गया। प्रबंधिका अस्मिता चंद ने कहा कि बर्तमान में युग डिजिटल युग चल रहा है। डिजिटल युग मे डिजिटल कार्यक्रम से जुड़ कर ही बिकास किया जा सकता है। इस टेबलेट का सदुपयोग कर अपने भविष्य का निर्माण करे।
महाविद्यालय के संरक्षक रणविजय चंद ने आभार ब्यक्त किया। इस अवसर पर देवेंद्र चंद विनोद गुप्ता रंजीत सिंह श्रीनेत वीरू सिंह डॉ राणा सत्यप्रकाश सिंह डॉ रोहित चंद अरविंद चंद कमलेश यादव सहित समस्त शिक्षक,, स्टाफ़ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
सुप्रीम कोर्ट ने आप प्रमुख केजरीवाल को जमानत दी,।
13 Sep 2024 16:20:08
ब्यूरो स्वतंत्र प्रभात। जेपी सिंह कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले में पहली बार गिरफ्तार होने के छह महीने बाद, मुख्यमंत्री...
अंतर्राष्ट्रीय
रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
09 Sep 2024 17:08:37
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...
Comment List