नवनिर्मित पुल के एप्रोच पर ग्रामीणों ने श्रमदान कर मिट्टी कार्य करवाया
On
महराजगंज। विकासखण्ड नौतनवां क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवतरी व रेहरा के बीच स्थित बार्डर डेवलपमेंट रोड पर बना नवनिर्मित बघेला पुल के पश्चिमी एप्रोच का मिट्टी बाढ़ के दौरान कट कर नाले में बह गया था। मिट्टी की कटान हो जाने से पूरा रास्ता समेत पुल का एप्रोच डरावना साबित हो रहा था। आस-पास गांव के लोगों द्वारा एप्रोच पर मिट्टी कार्य करवाने की मांग लगातार उठती रही लेकिन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वहीं बीते बुधवार की देर शाम तक ग्रामीण व समाजसेवियों ने खतरे की आशंका को देखते हुए श्रमदान कर खतरे की जद में आए रास्ते को ठीक करवाया।
सेवतरी निवासी विवेक चौधरी, विरेन्द्र शर्मा, संजय अग्रहरी, समेत कुछ अन्य समाजसेवियों द्वारा अपने व्यक्तिगत खर्चे से श्रमदान कर करीब दर्जनों मजदूरों के माध्यम से पुल के एप्रोच पर मिट्टी व मिट्टी से भरी बोरियों को डालकर आवागमन सुचारू करवाया। समाजसेवियों के इस कार्य को देखते हुए राहगीर व स्थानीय लोगों ने खूब सराहा।
स्थानीय निवासी अखिलेश यादव, मंटूलाल अग्रहरी, राजकुमार अग्रहरी, मोहन, रामजी वर्मा, विजय पटवा, अर्जुन पाण्डेय, कृष्ण चंद्र, पंकज त्रिपाठी, जनार्दन मौर्य बेचन गुप्ता आदि लोगों ने बताया कि पहली बाढ़ में नवनिर्मित पुल के एप्रोच का मिट्टी धंसने से लगातार खतरे की आशंका बनी हुई थी। जिसकी सूचना जिला प्रशासन व लोक निर्माण विभाग समेत ठेकेदार को दिया गया था लेकिन आज तक विभाग के तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था जिसको देखते हुए आज श्रमदान कर रास्ते में मिट्टी डालकर रास्ते को सुचारू करवाया गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
सुप्रीम कोर्ट ने आप प्रमुख केजरीवाल को जमानत दी,।
13 Sep 2024 16:20:08
ब्यूरो स्वतंत्र प्रभात। जेपी सिंह कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले में पहली बार गिरफ्तार होने के छह महीने बाद, मुख्यमंत्री...
अंतर्राष्ट्रीय
रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
09 Sep 2024 17:08:37
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...
Comment List