अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर हुई मौत

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर हुई मौत

बलरामपुर में बुधवार को करीब दोपहर में एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मर दी है जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति थाना हरैया क्षेत्र का निवासी है। मामला बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के सेखुई कलां का है। जहां पर बुधवार करीब दोपहर में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौत हो गई है। वही मामले पर आसपास के लोगो का कहना है कि व्यक्ति हरिहरगंज की तरफ से बलरामपुर की और जा रहा था सेखूई कलां के पास पीछे से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी टक्कर इतना भयानक था की व्यक्ति सड़क पर गिरा तो चारो तरफ खून से लथपथ हो गया। लोगो का कहना है शायद सर फट गया है पूरा शरीर खून से भीगा हुआ था।
 
वही सूचना के बाद पुलिस पहुंची जिसको हॉस्पिटल लेजाया गया लेकिन मृतक की मौत हो गई है। वही क्षेत्र में हादसे के बाद दहसत का माहौल है। आसपास के लोग हादसे को देख कर डरे हुए है। वही मामले पर जांचकर्ता उपेंद्र यादव का कहना है कि मृतक व्यक्ति बलरामपुर के थाना क्षेत्र हरैया के ग्राम बेलवा दंबार का रहने वाला है। मृतक व्यक्ति का नाम मनजाढ़ू है। जो हरिहरगंज की तरफ से बलरामपुर की ओर आ रहा था तभी किसी को बचाने के चक्कर में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है। जिससे उसकी मौत हो गई है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और अज्ञात वाहन की तलास सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|