विद्युत विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान। 

पांच लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया!

विद्युत विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान। 

प्रयागराज। शहर में करेली उपकेंद्र क्षेत्र अंतर्गत खंड 2 में विद्युत विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान इस दौरान 05 लोगों द्वारा विद्युत चोरी करते पाए जाने पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
बुधवार को कर्मचारियों द्वारा विद्युत उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह कटारिया के नेतृत्व में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्युत उपखंड अधिकारी ने बताया कि करेली खंड 2 हिना गोल्ड के पास कर्मचारियों द्वारा विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया।
 
अभियान के चलते 05 व्यक्तियों को रंगे हाथों विद्युत चोरी करते पाया गया। कुछ लोग चोरी से एसी चलते हुए  पकड़े गए जिसके चलते सभी व्यक्तियों के खिलाफ विद्युत चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं, विद्युत उपखंड अधिकारी ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने समय से विद्युत बिजली का बिल जमा नहीं किया है। वह अपना-अपना बिल समय से जमा कर दें, अन्यथा उनके कनेक्शन विच्छेद कर दिए जाएंगे। बताया कि विद्युत चेकिंग अभियान इसी तरह आगे भी जारी रहेगा। जिन्होंने कलेक्शन नहीं लिया है वह कनेक्शन ले लें अन्यथा पकड़े जाने पर होगी बड़ी कार्रवाई
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।
कविता,