33 हजार केवी लाइन में आई गड़बड़ी से विद्युत व्यवस्था चरमराई

33 हजार केवी लाइन में आई गड़बड़ी से विद्युत व्यवस्था चरमराई

लालगंज (रायबरेली)। मामूली बरसात से ही क्षेत्र के चांदा टीकर निकट बुधवार की देर रात को 33 हजार किलोवाट विद्युत लाइन में गड़बड़ी आ गई। जिससे नगर क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। सुबह 3:30 बजे से नगर  फीडर से संबद्ध कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। जिससे घरों में लगे इनवर्टरों ने जवाब दे दिया। गर्मी और उमस से लोग बेहाल हो उठे। बिजली नहीं होने के कारण घरों में लगे सबमर्सिबल पंप नहीं चल सके जिससे लोगों को पेयजल का संकट झेलना पड़ा।
 
इसके अलावा विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण तहसील कार्यालय, कोतवाली, ब्लॉक कार्यालय और अस्पताल में कार्यालयीय कार्य प्रभावित रहा। निजी संस्थाओं में भी बिजली व्यवस्था गड़बड़ा जाने के कारण लोगों को तकलीफ उठानी पड़ी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जच्चा बच्चा वार्ड में भर्ती दुधमुहे बच्चे और प्रसूती महिलाएं बिलाबिला उठे। महिलाएं किसी तरह घर से लाए हांथ पंखों को झलकर खुद को गर्मी से निजात पातें नजर आई। अस्पताल लगा जनरेटर नहीं चलाया जा सका।
 
जिससे मरीज व उनके तीमारदार अस्पताल प्रबंधन को कोसते नजर आए। दोपहर बाद गड़बड़ी को खोज कर उसे ठीक किया जा सका। हालांकि इस दौरान भी कई मोहल्लों की बिजली गुल रही। जेई बृजेश मौर्य ने बताया कि 33 केवी में गड़बड़ी आ गई थी। जिसे ढूंढ कर ठीक कर लिया गया, और जहां पर गड़बड़ियां है उसे भी ठीक किया जा रहा है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात। गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात।
गुजरात के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पवेलियन में 400 बेड की डॉरमेट्री का किया...

अंतर्राष्ट्रीय

गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स -  हाल ही में ब्राजील के मिनास गेरैस में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब भारतीय...

Online Channel