पंद्रह ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को भेजा जेल

पंद्रह ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

महराजगंज। (मनोज पाण्डेय) सोनौली कोतवाली पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर 15 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया।
चौथा खबर 4
जानकारी के मुताबिक सोनौली कोतवाली पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के फरेंदी तिवारी के पास से ओम प्रकाश यादव पुत्र रामसुमेर यादव (34) निवासी वार्ड नं 13 सुकरौली थाना सोनौली के कब्जे से 15 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया है। पुलिस ने बरामद स्मैक के साथ आरोपी को थाने लाई तत्पश्चात धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।
 
थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि 15 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात। गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात।
गुजरात के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पवेलियन में 400 बेड की डॉरमेट्री का किया...

अंतर्राष्ट्रीय

गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स -  हाल ही में ब्राजील के मिनास गेरैस में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब भारतीय...

Online Channel