ट्रेन से अमेठी पहुंचे प्रवासियों को स्मृति के निर्देश पर मिला लंच पैकेट

ट्रेन से अमेठी पहुंचे प्रवासियों को स्मृति के निर्देश पर  मिला लंच पैकेट

राजेश मसाला ने कराई भोजन व पानी कि व्यवस्था बांटे गए मास्क व सेनेटाइजर अमेठी। लॉकडाउन के दौरान गुरुवार को स्पेशल ट्रेन से अमेठी पहुंचे श्रमिकों को स्मृति इरानी, सांसद व महिला एवं बाल विकास व वस्त्र मंत्री भारत सरकार के निर्देश पर भाजपा के

राजेश मसाला ने कराई भोजन व पानी कि व्यवस्था

बांटे गए मास्क व सेनेटाइजर 

                     अमेठी। लॉकडाउन के दौरान गुरुवार को स्पेशल ट्रेन से अमेठी पहुंचे श्रमिकों को  स्मृति इरानी, सांसद व महिला एवं बाल विकास व वस्त्र मंत्री भारत सरकार के निर्देश पर भाजपा के लोकसभा संयोजक  राजेश  अग्रहरी ( राजेश मसाला)  ने  सभी के लिए  लंच पैकेट  व  पीने की  पानी की  व्यवस्था कराई। 

ट्रेन से अमेठी पहुंचे प्रवासियों को स्मृति के निर्देश पर  मिला लंच पैकेट

इसी के साथ सांसद की ओर से  आने वाली  सभी श्रमिकों के लिए  सैनिटाइजर  व  मास्क  भी  मुहैया कराया गया है । केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि सांसद  की ओर से स्पेशल ट्रेन से अमेठी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे सभी यात्रियों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क व सैनिटाइजर जिला प्रशासन के जरिए मुहैया करवाया गया है। राजेश अग्रहरि ने सभी यात्रियों के लिए लंच पैकेट  तैयार करवाकर प्रशासन के माध्यम से  सभी को मुहैया करवाया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel