Kushinagar : गन्ने केले में चकमा दे चक्कर काट रहा तेंदुआ से ग्रामीणों की उड़ी हैं नींद 

ग्रामीणों ने वन विभाग को दिया सूचना, वनकर्मियों ने किया तेंदुए पदचिह्न की पुष्टि

Kushinagar : गन्ने केले में चकमा दे चक्कर काट रहा तेंदुआ से ग्रामीणों की उड़ी हैं नींद 

तेंदुआ का सांकेतिक चित्र

कुशीनगर । जिले के थाना जटहां बाजार क्षेत्र के अलग थलग गांवो सहित बीते दिनों कंठीछपरा के सरेह में आठ दिनों से चहलकदमी कर रहे तेंदुए की शनिवार को भी कोई सुराग नहीं मिला। हिंसक जानवर के पदचिह्न मिलने व कुत्ते-बकरियों के मारे जाने से ग्रामीण भयभीत हैं। वन विभाग ने शुक्रवार को कंठीछपरा में कुड़वा नदी के पास पिजरा लगाया था, पर कामयाबी नहीं मिली।
 
शुक्रवार की सुबह कंठीछपरा के दोपही टोला में कुड़वा नदी के किनारे दो बकरियों को जंगली जानवर ने शिकार बनाया था। इसके पहले कटाई भरपुरवा में 10 कुत्तों व तीन बकरियों को मार चुका है। रात में गांव के लोग लाठी डंडा लेकर पहरा देते रहे। सुबह चार बजे माघी कोठिलवा के टोला धूमनगर के गौरीशंकर कुशवाहा के बगीचे में हिंसक जानवर की दहाड़ सुनकर लोग भयभीत हो उठे। शनिवार की सुबह आबादी के बीच पदचिह्न देख वन दारोगा रामध्यान पांडेय ने बताया की वनकर्मियों की टीम लगाई गई है। बकरी की व्यवस्था न होने से पिजरा खाली रहा। हर हाल में रात में बकरी पिजरे में डाल दी जाएगी। लोगों को समूह में बाहर जाने को कहा गया है। रात में मसाल जलाने व पटाका फोड़ने की सलाह दी गई है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
  Indian Soldiers - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi ) ने बुधवार को फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल

Online Channel