हर घर नल योजना के तहत पानी की टंकी निर्माण के दौरान हाईटेन्शन तार में सरिया टच होने से 2 मजदूरों की मौत, कई झुलसे
On
कौशाम्बी। जनपद में हर घर नल योजना के तहत हो रहे पानी की टंकी निर्माण के दौरान हाईटेन्शन तार में सरिया टच होने से 2 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं कई अन्य मजदूर झुलस गए है,स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मृतक मजदूर बरेली जनपद के बताये जा रहे हैं।घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के घोसिया गांव की है जहां हर घर जल-नल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण कार्यदाई संस्था द्वारा कराया जा रहा है।
पानी की टंकी को निर्माण करने के लिए बाबा कंस्ट्रक्शन को ठेका दिया गया था। ठेकेदार ने चिह्नित स्थल पर टंकी का निर्माण तो शुरू कर दिया, लेकिन उसके पास से गुजरने वाली हाईटेन्शन तार को शिफ्ट नहीं कराया था। रविवार को पानी की टंकी निर्माण के दौरान सरिया को ऊपर ले जाया जा रहा था। जिसमें आधा दर्जन मजदूर काम कर रहे थे।तभी अचानक लोहे की सरिया हाई टेन्शन करन्ट दौड़ रहे तार में टच हो गई,जिसमे पंकज (26) पुत्र शंकर लाल, गिरधारी (29) पुत्र लेखराज निवासी बरेली की मौत हो गई।
जबकि ओमवीर पुत्र धर्म पाल निवासी बरेली और एक अन्य अज्ञात हाईटेन्शन तार की चपेट में आने से झुलस गए। लोगों ने झुलसे लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मजदूरों के परिजनों को इसकी सूचना दी है वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही इस मामले में प्रोजेक्ट मैनेजर कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहे हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने व्हाट्सएप फॉरवर्ड करने के मामले में बर्खास्त यूपी अधिकारी को राहत दी।
21 Jan 2025 20:52:31
स्वतंत्र प्रभात। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक अधिकारी को बहाल करने का निर्देश दिया है, जिसे उत्तर प्रदेश (यूपी) सरकार...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
20 Jan 2025 23:24:40
कानपुर। आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...
Comment List