
भाजपा नेता मातास्वरूप शुक्ला को भातृशोक, सांत्वना देने वालों का लगा तांता।
भाजपा नेता मातास्वरूप शुक्ला को भातृशोक, सांत्वना देने वालों का लगा तांता। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। कोईरौना क्षेत्र के गोपालापुर निवासी और भाजपा नेता, नमामि गंगे प्रकल्प के जिला संयोजक मातास्वरूप शुक्ल के बडे भाई दशरथ देवनारायण शुक्ल का मंगलवार की तड़के निधन हो गया। निधन की खबर सुनने के बाद परिचित, ईष्ट मित्र,
भाजपा नेता मातास्वरूप शुक्ला को भातृशोक, सांत्वना देने वालों का लगा तांता।
संतोष तिवारी (रिपोर्टर )
भदोही। कोईरौना क्षेत्र के गोपालापुर निवासी और भाजपा नेता, नमामि गंगे प्रकल्प के जिला संयोजक मातास्वरूप शुक्ल के बडे भाई दशरथ देवनारायण शुक्ल का मंगलवार की तड़के निधन हो गया। निधन की खबर सुनने के बाद परिचित, ईष्ट मित्र, रिश्तेदारों का गोपालापुर में सांत्वना देने के लिए तांता लग गया। परिजन दुखी है ,निःशब्द है, उनके घर का मार्गदर्शक मंगलवार को हमेशा के लिए जुदा हो गया। मालूम हो कि दशरथ देवनारायण शुक्ल एक विद्वान, नेता व समाजसेवी रहे। अर्थशास्त्र के प्रकाण्ड विद्वान रहे, 1987 से 2010 तक महाराष्ट्र के कल्याण जिला में भाजपा राजनितिक एवं सामाजिक संगठन के बिभिन्न पदो पर अपने दायित्वों का निर्वाहन किया। निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List