अंग्रेजी शराब – बोतल की ढक्कन उखाड़ धंधा जोरों पर

अंग्रेजी शराब – बोतल की ढक्कन उखाड़ धंधा जोरों पर

बोतल से शील बिना टूटे ही खुल जा रहा ढक्कन , आबकारी विभाग मौन ..!

कुशीनगर।
 
बिहार सीमा से सटे जनपद कुशीनगर के थाना जटहां बाजार कस्बा में खुले अंग्रेजी शराब की दबंग प्रभावशाली दुकान विक्रेता द्वारा की जा रही धांधली को शराब के शौकीनों द्वारा उजागर किया जा रहा है।

बताया जा रहा हैं की शराब की दुकान की दुकानदारी हेतु कोई समय निर्धारित नही हैं, नियत समय के बाद मनमानी ओवर रेटिंग कर शाम तय समय के बाद से सुबह तक धड़ल्ले से बेची जा रही हैं और आबकारी अधिकारी मौन साध रखे हैं। इससे यह साबित हो रहा है कि विभाग के मिलीभगत से कारोबार में चार चांद लगा हुआ हैं।
 
 
अब निः संदेह अंग्रेजी शराब की डॉट उखाड़ कर उसमे मिश्रण कर डॉट बैठाकर ग्राहकों को जोरदार चुना लगाने का गोरखधंधा भी खूब हो रहा है, शराब के शौकीनों की माने तो यह चर्चा का विषय बना हुआ है। बीते दिन 7 मई को एक ग्राहक जटहां में खुली अंग्रेजी शराब की दुकान से 8 पीएम का आधा बोतल खरीदकर एक नास्ते की दुकान पर बैठा जब बोतल का ढक्कन खोला तो बिना शील टूटे ही खुल गया। जो वीडियो शोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं।
 
अब शराब के शौकीनों में चर्चा जोरशोर से खूब की जा रही हैं कि शराब दुकानदार द्वारा दो नंबर शराब का धंधा बड़े पैमाने पर किया जा रहा हैं। जनकाकरो की माने तो तीन बोतल शराब से चार बोतल दारू आसानी से बनाया जा रहा है। अब देखना हैं आबकारी विभाग क्या एक्शन लेता हैं ?

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel