बाल संसद गठन एवं स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ, करेंगे 100% मतदान

बाल संसद गठन एवं स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ, करेंगे 100% मतदान

संवाददाता दिव्य त्रिपाठी की रिपोर्ट 

जरवा(बलरामपुर)।

बेसिक शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन एवं निर्वाचन विभाग बलरामपुर के संयुक्त तत्वाधान में बाल संसद गठन एवं स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत में मतदाता जागरूकता शपथ विकासखंड गैसड़ीं के 260 विद्यालयों के तत्वाधान में आयोजित शपथ कार्यक्रम में ब्लॉक के 17500 लोगों ने मतदाता जागरूकता की शपथ लेकर लोकसभा चुनाव के मतदान दिवस के दिन 100 प्रतिशत मतदान करने का संकल्प ग्रहण किया। साथ ही प्राथमिक विद्यालय भोजपुर नवीन एवं परसा पलईडीह में बाल संसद चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात बाल संसद के विजेता 11 पदाधिकारियों की पद की शपथ एवं ग्रामवासियों को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता शपथ समारोह का आयोजन खंड विकास अधिकारी गैसड़ी अवनींद्र पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह राणा के नेतृत्व में भोजपुर नवीन के प्रभारी प्रधानाध्यापक पवन कुमार जायसवाल व परसा पलईडीह की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रागिनी यादव की अध्यक्षता एवं सहायक अध्यापक दयानंद पांडेय, शिक्षा मित्र शिल्पी श्रीवास्तव, अनुदेशक अरविंद, पिरामल फाउंडेशन की प्रोग्राम लीडर प्रतिभा यादव व गांधी फेलो नवरतन सैन की उपस्थिति में आयोजित हुआ।

चुनाव प्रक्रिया के दौरान सोनाक्षी ने अखिलेश को 9 वोटो से हराकर प्रधानमंत्री पद पर जीत दर्ज की। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अवनींद्र कुमार पांडेय ने बाल संसद के प्रधानमंत्री सोनाक्षी, स्वास्थ्य मंत्री अखिलेश, स्वच्छता मंत्री उजाला, सुरक्षा एवं न्याय मंत्री अंश, पोषण मंत्री शिवम , उपस्थित मंत्री मानवी , शिक्षा मंत्री आर्यन, कौशल विकास मंत्री सरून, पर्यावरण मंत्री शिवा, खेलकूद एवं संस्कृति मंत्री इस्माइल, सूचना एवं संपर्क मंत्री सुधा सहित आदि को पद की शपथ दिलाई गई। साथ ही इस अवसर पर ग्रामीणों को निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लोकसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए एवं 100% मतदान सुनिश्चित कराने हेतु मतदाता जागरूकता शपथ दिलवाई। इस दौरान स्कूल के बच्चे एव ग्रामीण उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता-  प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता- प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
प्रयागराज।   उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी वारदात हुई है. राजा...

अंतर्राष्ट्रीय

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थारू सांस्कृतिक संग्रहालय, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर में योग कार्यक्रम सम्पन्न अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थारू सांस्कृतिक संग्रहालय, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर में योग कार्यक्रम सम्पन्न
स्वतंत्र प्रभात  बलरामपुर-   विकास खण्ड पचपेड़वा अंतर्गत 21 जून 2025 परम पूज्य डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार जी की पुण्यतिथि...

Online Channel