रुद्र महायज्ञ : गंधर्व विवाह की सजीव रामलीला देख श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

जटहां बाजार में आयोजित 11 दिवसीय रुद्र महायज्ञ का आज दूसरा दिन 

रुद्र महायज्ञ : गंधर्व विवाह की सजीव रामलीला देख श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

 कुशीनगर। जनपद के जटहां बाजार शिव मंदिर धाम पर चल रहे रुद्र महायज्ञ आयोजन में आए अयोध्या धाम के रामलीला मंडली द्वारा आज बुधवार दूसरे दिन गंधर्व विवाह का सजीव मंचन प्रस्तुत किया गया।

जब मैं दानव दैत्य ने अपनी पुत्री की शादी हेतू जंगल में भटक रहा था उस समय एक मायावी ब्राह्मण ने देखा और पूछा तुम दोनो कौन हो इस निर्जन जंगल में भटक रहे हो तब मैं दानव ने कहा मैं अपनी पुत्री मंदोदरी की शादी हेतू वर की तलाश में निकला हूं, और शर्त हैं जो मेरी बाजू को जो दबा देगा उसी से पुत्री की शादी करूंगा, तब मायावी ब्राह्मण ने रावण को संदेश पहुंचाया और रावण के सामने शादी की शर्त भी बताया, रावण ने शर्त स्वीकार करते हुए मैं दानव के पास जंगल में पहुंचा और दोनो में मुकाबला हुआ रावण ने मैं दानव की बाजू को चित कर दिया तब मैं दानव ने अपनी पुत्री की शादी रावण से कर दिया। रावण को रहने के लिए कोई घर नही था उस समय मंदोदरी को पिता के साथ रहने के लिए कहा उसी समय रावण ने लंका पर चढ़ाई कर लंका पर देवताओं से युद्ध कर सोने की लंका पर अपना विजय प्राप्त किया तभी से लंकापति धीराज रावण का राज शुरू हुआ और कुछ समय बाद रावण पुत्र मेघनाथ का जन्म हुआ और दैत्यों का राज आरंभ हो गया। रामलीला मंडली की गंधर्व विवाह की सजीव लीला को देख रहे श्रोताओं की आंखे भर आई।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel