सुल्तानपुर की टॉप खबरे

सुल्तानपुर की टॉप खबरे

जनता के दया सारथी बन कर सामने आए पूर्व मंत्री विनोद सिंह सुल्तानपुर फ्लैश- विश्व में फैली महामारी कोरोना वायरस से आज पूरा भारत देश एक मुश्किल जंग लड़ रहा है, प्रधानमंत्री जी के आवाह्न पर 21 दिनों के लिए हुए लॉक डाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों पर खाने पीने का खतरा मंडराने लगा रहा

जनता के दया सारथी बन कर  सामने आए पूर्व मंत्री विनोद सिंह

सुल्तानपुर फ्लैश- विश्व में फैली महामारी कोरोना वायरस से आज पूरा भारत देश एक मुश्किल जंग लड़ रहा है,  प्रधानमंत्री जी के आवाह्न पर 21 दिनों के लिए हुए लॉक डाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों पर खाने पीने का खतरा मंडराने लगा रहा है,जहा सुल्तानपुर का जिला प्रशासन अपनी भरपूर कोशिशों के साथ हर व्यवस्था उपलब्ध करवाने में निरन्तर प्रयासरत है वही जिला प्रशासन के साथ कंधे से कन्धा मिला आगे  नजर आ रहे पूर्व मंत्री विनोद सिंह इस मुश्किल घड़ी में अपने  जिलेवाशियो के साथ 24 घण्टे सेवा भावना से भर आगे खड़े मिल रहे है,पूर्व मंत्री द्वारा नगर कोतवाली में लगभग 100 लोगो के खाने की उचित व्यवस्था 24 घण्टे करवाई गई है उपलब्ध, जरूरतमंदों को पुलिस द्वारा करवाई जा सके खाने पीने व्यवस्था इसका ख्याल रखते हुए करवाई गई है

कोतवाली नगर में यह व्यवस्था,आगे पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखते हुए कहा है कि भारत सरकार,राज्य सरकार,जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन सुरक्षा के सभी मानकों पर कार्य कर रहे है उसी कड़ी में कमला नेहरू मेमोरियल ट्रस्ट ने अपने 130 कमरों के छात्रावास को खाली करवा लिया और सभी छात्रों को सुरक्षित पहले ही उनके घरों को भेज दिया गया है,इस छात्रावास में भोजनालय की भी सेवा है उपलब्ध,ट्रस्ट प्रबंधन ने राष्ट्र और समाज को आगे लाने का संकल्प लिया है, पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने कहा कि अगर जिला प्रशासन को आइसोलेशन जैसी सुविधाओ के लिए अगर इस 130 कमरों की आवश्यकता कभी भी अगर है पड़ती तो मैं 24 घण्टे कभी भी समय उसे जिला प्रशासन के हवाले सौंपने के लिए हु तैयार फिलहाल पूरे कैम्पस की स्वच्छता व उसके सेनेटाइजेशन का पूरा ख्याल रखा जा रहा है

अगर जरूरत पड़ती है उससे भी अतरिक्त कार्य को करने के लिए तो निरन्तर ट्रस्ट खड़ा मिलेगा,जिला प्रशासन को पत्र लिखते हुए पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में 50 हजार मास्क तैयार हो जाएगा जिसको जिला प्रशासन को सौप दिया जाएगा,मास्क बनाने का काम जोरो पर चल रहा है जल्द ही लक्ष्य की प्राप्ति कर ली जाएगी,मेरा निरन्तर प्रयास है की मैं जितना अपने जिलेवाशियो की सेवा कर सकता हु इस मुश्किल घड़ी में उतना करने का 24 घण्टे निरन्तर जनता की सेवा करते हुए इस महामारी से बचाव करने  के लिए प्रयासरत हूं और रहूंगा जिससे जनहित में किसी का नुक़सान न हो सभी लोग स्वस्थ रहे ।

कोरोना संक्रमण युद्ध में देहदान के लिए युवा आये आगे

साबुन वितरण कर लोगों को किया जागरूक

लंभुआ / सुल्तानपुर :-लंभुआ क्षेत्र में स्थित ग्राम सभा घाटमपुर उत्तरी के युवाओं ने लॉक डाउन के समय अनूठी मिसाल पेश की। कोरोना वायरस के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए ग्रामीणों को साबुन, सैनिटाइजर, मास्क वितरित करके लोगों को जागरूक किया। गांव में युवा शक्ति मैसम संस्था के बैनर तले युवा जागरुकता अभियान में जुटे हुए हैं। गांव के ही युवा आलोक त्रिपाठी ने डीएम को पत्र लिखकर देहदान कर यह साबित कर दिया कि इस संकट की घड़ी में युवा भी कदम से कदम मिलाकर सरकार की हर मुहिम में शामिल हो रहे हैं।

ग्रामीण युवाओं ने गांव की नाली साफ करवाई तथा दवाओं का छिड़काव भी कराया। गांव के युवा आपस में चंदा इकट्ठा करके यह कार्य कर रहे हैं। श्री त्रिपाठी ने कहा कि पूरा देश आज संकट की घड़ी में है और इस संकट की घड़ी में युवा आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं। गांव के प्राथमिक विद्यालय को ही क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाकर परदेसियों को उसमें रोककर खानपान की व्यवस्था की गई है। इस कार्य में आशा बहू सुमन शुक्ला, अमरावती, आदर्श त्रिपाठी, शिक्षक केदारनाथ दूबे, रविंद्र बहादुर सिंह, अजय शंकर, पंकज श्रीवास्तव, अजय मौर्या, मोनू शुक्ला आदि का सराहनीय योगदान है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel