
गरीब व असहाय लोगों को विधायक ने बांटा कंबल
संवाददाता – राजकुमार विश्वकर्मा छपिया,गोण्डा- विकासखंड छपिया अंतर्गत राजस्व विभाग के तत्वाधान में कड़ाके की ठंड को देखते हुए ठंड से निजात दिलाने के लिए विधान सभा गौरा के मसकनवा राजा फार्म हाउस व गिन्नी नगर बाजार में कंबल वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि गौरा विधानसभा विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने गरीब व असहाय
संवाददाता – राजकुमार विश्वकर्मा
छपिया,गोण्डा-
विकासखंड छपिया अंतर्गत राजस्व विभाग के तत्वाधान में कड़ाके की ठंड को देखते हुए ठंड से निजात दिलाने के लिए विधान सभा गौरा के मसकनवा राजा फार्म हाउस व गिन्नी नगर बाजार में कंबल वितरण किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि गौरा विधानसभा विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरित किया उन्होंने बताया कि, सरकार सभी गांव के गरीब व असहाय लोगों को चिन्हित कर कंबल उपलब्ध करा रही है, जिससे लोग इस कड़ाके की ठंड से निजात पा सकें।
उक्त अवसर पर मनकापुर एसडीएम रमाकांत वर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग की तरफ से गिन्नी नगर व मसकनवा में 600 कंबल वितरित किए गए हैं, इस अवसर पर जितेंद्र पांडे, दिनेश शुक्ला, भूपेश मिश्रा, जसवंत सिंह, अंबिका साहू ,राजेंद्र सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List