यूपीसीडा के सीईओ ने किया साईट बी रिफाइनरी इंडस्ट्रियल क्षेत्र का दौरा
विकास कार्यों को गति देने के दिए निर्देश
रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन साइट बी द्वारा किया गया स्वागत
मथुरा। यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने अपने विभागीय अधिकारियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र मथुरा साईट बी रिफाइनरी इंडस्ट्रियल का भ्रमण किया। उद्यमी एवं उद्यमी संगठन द्वारा पेयजल की समस्या, भौतिक कब्जा न मिलने वाले भूखंडों के समय विस्तारण शुल्क, भूखंडों से होकर जा रही इंडियन ऑयल की पाइप लाइन, क्षेत्र में जगह जगह हो रहे अवैध कब्जे एवं अतिक्रमण आदि विषयों को उठाया। उन संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये गये। प्रदूषणकारी इकाई को चिन्हित कर कार्यवाही करने के एच.पी.सी.एल. टैंकर को व्यस्थित न खड़े होने पर सीज कराने तथा जिलाधिकारी मथुरा से मिलकर समस्या के समाधान कराये जाने के लिए निर्देश दिये गये तथा टैंकरों को सुचारू रूप से संचालन के लिए रोड मैप तैयार कराये जाने तथा रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को समस्त इकाईयों की परियोजना की डायरी तैयार कराने तथा पार्काे की सौन्दर्यकरण को रख रखाव करने तथा हरे भरे पेड लगाने के निर्देश दिये गये।
मथुरा साइट बी की रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पटका पहना कर एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य कार्यपालक अधिकारी का स्वागत किया। इस दौरान उद्योग उपायुक्त मथुरा रामेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा आगरा सीके मौर्य, वरिष्ठ प्रबन्धक सिविल यूपीसीडा आगरा श्यौदान सिंह, पीजीएम राजीव त्यागी यूपीसीडा कानपुर, धीरज कुमार प्रबंधक विद्युत यूपीसीडा गाज़ियाबाद। रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, संरक्षक राजेश गोयल,एवं अन्य पदाधिकारी तन्मय सिंघल, प्रदुमन सिंघल, दिलीप शुक्ला, विनय गोयल, प्रदीप पमनानी, भूषण पमनानी, प्रवेश सिंह, एवं हरिओम त्यागी इत्यादि सहित अनेक उद्यमीगण मौके पर उपस्थित रहे।
Comment List