कुशीनगर : स्वामी प्रसाद मौर्य ने नामांकन किया दाखिल
नामांकन के तीसरे दिन आज बसपा प्रत्याशी शुभनारायण चौहान ने भी दाखिल किया नामांकन
On
राजनीतिक दलों व निर्दल प्रत्याशियों एवं प्रतिनिधियों द्वारा लिये गये अब तक कुल 28 नामांकन फार्म
कुशीनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 हेतु लोकतंत्र के महापर्व में 65 कुशीनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र नामांकन हेतु आज तीसरे दिन 02 प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र हरिकेश आजाद अधिकार पार्टी द्वारा 02 सेट में, त्रिभुवन नारायण सिंह निर्दल द्वारा 01 सेट में, उमेश भारतीय शक्ति चेतना पार्टी द्वारा 01 सेट में, सबिता निर्दल द्वारा 01 सेट में, श्याम बिहारी भागीदारी पार्टी द्वारा 02 सेट में, रामजतन जनता समता पार्टी द्वारा 02 सेट में, शुभनारायण चौहान बहुजन समाज पार्टी द्वारा 02 सेट में नामांकन पत्र लिया गया । इस प्रकार आज कुल 11 नामांकन पत्र का वितरण हुआ।
गुरुवार राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा 03 सेट में व अतुल निर्दल द्वारा 01 सेट में अपना नामांकन पत्र रिटर्निग अधिकारी उमेश मिश्रा एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था व बैरिकेडिंग के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं जहां चेकिंग के पश्चात अन्दर के लिये प्रवेश दिया जा रहा है। कलेक्ट्रेट के अन्दर नामांकन स्थल पर जाने के लिये बैरिकेडिंग सीसीटीवी कैमरा एवं बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। बैरिकेडिंग पर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग आदि की व्यवस्था की गई। अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहा। कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास वेटिंग रूम स्थापित किया गया है। पर्चा लेने की अंतिम तिथि 14 मई 2024 है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
09 Feb 2025 21:22:03
सोमवार को आठ घंटे से अधिक रहेंगी राष्ट्रपति । अक्षयवट का दर्शन-पूजन बड़े हनुमान का करेंगी दर्शन,। डिजिटल महाकुंभ
अंतर्राष्ट्रीय
09 Feb 2025 21:11:18
महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखकर लागू रहेगा रेलवे स्टेशन पर एकल दिशा प्लान। अगले आदेश तक प्रवेश...
Online Channel


Comment List