
थानाक्षेत्र खोडारे अंतर्गत दो अभियुक्त गिरफ्तार
जयदीप शुक्ला के साथ संजय कुमार यादव की रिपोर्ट बभनजोत,गोण्डा-खोडारे थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। थाने की पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मक्कूनाऊ डीह मौजा कूकनगर ग्रंट में दो पक्ष आपस मे जमीन को लेकर झगड़ रहे है,सूचना मिलने पर थाने की पुलिस तत्काल वहाँ
जयदीप शुक्ला के साथ संजय कुमार यादव की रिपोर्ट
बभनजोत,गोण्डा-
खोडारे थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। थाने की पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मक्कूनाऊ डीह मौजा कूकनगर ग्रंट में दो पक्ष आपस मे जमीन को लेकर झगड़ रहे है,सूचना मिलने पर थाने की पुलिस तत्काल वहाँ पहुँची और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया परन्तु दोनों पक्ष मानने को राजी नही हुए और पुलिस के सामने एक दूसरे पर लड़ने के लिए टूट पड़े तो पुलिस और वहाँ उपस्थित लोगों के द्वारा उन्हें रोका गया अतः पुलिस ने भविष्य में किसी विवाद न हो इसके लिए दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर न्यायालय मनकापुर को भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त फिरोज पुत्र बल्लर उम्र48 वर्ष निवासी मक्कूनाऊ डीह मौजा कूकनगर ग्रंट जितेंद्र कुमार पुत्र घुरहू उम्र 26 वर्ष निवासी मक्कूनाऊ डीह मौजा कूकनगर ग्रंट
गिरफ्तार कर्ता टीम में उप निरीक्षक सुखराम यादव व कांस्टेबल विनय गौड़ शामिल रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List