
नहीं लग पा रहा तस्करी पर विराम
पचपेड़वा(बलरामपुर)-भारत-नेपाल सीमा पर आवागमन प्रतिबंधित होने के बावजूद मटर की तस्करी पर विराम नहीं लग पा रहा है।बीते कुछ दिनों पहले एस डीएम के द्वारा सुगवा में छापेमारी के दौरान लगभग साढ़े तीन सौ बोरी मटर बरामद हुआ था सीमा सशस्त्र बल भी आये दिनों मटर पकड़ती रहती है।लेकिन इसका कारोबार बड़े पैमाने पर होता

पचपेड़वा(बलरामपुर)-भारत-नेपाल सीमा पर आवागमन प्रतिबंधित होने के बावजूद मटर की तस्करी पर विराम नहीं लग पा रहा है।बीते कुछ दिनों पहले एस डीएम के द्वारा सुगवा में छापेमारी के दौरान लगभग साढ़े तीन सौ बोरी मटर बरामद हुआ था सीमा सशस्त्र बल भी आये दिनों मटर पकड़ती रहती है।लेकिन इसका कारोबार बड़े पैमाने पर होता है।तस्करों के हौसले पस्त होने के बजाय बुलंद हैं।इतना ही नहीं, एक रात सीमा पर तस्करों ने एस एसबी त्रिलोकपुर के जवानों पर पत्थरबाजी भी की।मंगलवार सुबह साढ़े पाँच बजे तेरह साईकल पर लदा हुआ छब्बीस बोरी मटर सीमा सशस्त्र बल त्रिलोकपुर के द्वारा पकड़ा गया।पचासवीं वाहिनी त्रिलोकपुर के द्वारा अब तक साठ साईकल और लगभग डेढ़ सौ बोरी मटर पकड़ा जा चुका है।मटर की तस्करी पर क्यों नही लग पा रहा विराम?

इस संदर्भ में विभागीय लोगों से बात की गयी तब लोगों ने अलग-अलग बयान दिया।पुलिस चौकी मजगवा में कार्यरत उपनिरीक्षक धर्मराज ने बताया कि जब जांच करता हूँ तब लोग दुकान का लाइसेंस दिखाते हैं।आगे उन्होंने बताया कि जब एस डीएम साथ मे रहेंगे तब पुनः जांच की जाएगी।थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर आवागमन प्रतिबंधित हो जाने से तस्करी पर विराम लग चुका है।पचासवीं वाहिनी सीमा सशस्त्र बल त्रिलोकपुर में तैनात उपनिरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि सीमा खुली हुई है ।खुली सीमा की लंबाई की तुलना में हम लोगों की संख्या कम है जिसका अनुचित लाभ तस्कर लोग उठाते हैं।फिर भी उन्हें पकड़ने का पूरा प्रयास किया जाता है और पकड़ा भी जाता है।उन्होंने बताया कि नो मैन्स लैंड पर लोग गोदाम बनाये हुए हैं।जब मटर गोदाम में पहुँच जाता है तब लोग गेट पास दिखा देते हैं।सीमा से गोदाम की न्यूनतम दूरी पाँच किलोमीटर होनी चाहिए।कृषि मंडी में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक ज्ञान नारायण शुक्ल ने बताया की दुकान का लाइसेंस देने की कोई दूरी निर्धारित नहीं है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List