
भानूपुर सियरहा में गिरा पीपल का पेड बना है चर्चा का विषय।
भानूपुर सियरहा में गिरा पीपल का पेड बना है चर्चा का विषय। संतोष तिवारी( रिपोर्टर ) भदोही। जिले के भदोही कोतवाली के मोढ चौकी के अन्तर्गत भानूपुर सियरहा गांव में गिरा पीपल का पेड चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोग इसे आस्था से जोडकर चमत्कार कह रहे है तो कुछ लोग केवल इसे
भानूपुर सियरहा में गिरा पीपल का पेड बना है चर्चा का विषय।
संतोष तिवारी( रिपोर्टर )
भदोही। जिले के भदोही कोतवाली के मोढ चौकी के अन्तर्गत भानूपुर सियरहा गांव में गिरा पीपल का पेड चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोग इसे आस्था से जोडकर चमत्कार कह रहे है तो कुछ लोग केवल इसे अफवाह मान रहे है। हालांकि इस पीपल को लेकर जिले में काफी चर्चा है।
जानकारी के मुताबिक भानूपुर सियरहा में बीते गुरूवार को आए चक्रवात से एक पुराना पीपल का पेड रास्ते में गिर पडा था। पीपल का पेड गिरने के बाद लोग उसको काटकर अलग अलग कर रहे थे लेकिन रविवार को दोपहर वह पीपल का पेड जड से पुनः अपने आप खडा हो गया। यह घटना देखकर पीपल के पेड को काट रहे लकडहारों के होश उड गये। आनन फानन लकड़हारों ने पेड की कटाई बन्द कर आवाक रह गये। और यह जानकारी धीरे धीरे फैल गई। स्थानीय लोग भी गिरे हुए पीपल को पेड को देखकर पुनः खडा होने की घटना को किसी चमत्कार से कम नही मान रहे है। गोपीनाथ मिश्र ने बताया कि पहले इस पीपल की पूजा होती थी और मूर्तियां भी थी लेकिन चक्रवात में गिरने से इस पीपल के पेड को काटा जा रहा था। इस पीपल को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जमा हो रहे है और इसको लेकर तरह तरह की चर्चा भी कर रहे है। भानूपुर के श्रीराम मिश्र ने इसे दैवीय चमत्कार मानकर कहते है कि ऐसा मेरे जीवन मे पहली बार हुआ है। विशाल मिश्र जो युवा और शिक्षित है उन्होने भी इस पेड को लेकर चमत्कार ही कहा। इसी तरह भानूपुर के काफी लोग इसे आस्था से जोडकर चमत्कार मान रहे है।
इस घटना के बारे में भदोही जिले के डीएफओ आलोक सक्सेना ने इसे केवल अन्धविश्वास और अफवाह करार देते हुए बताया कि हो सकता है जब पेड हवा से झुका तो भारीपन से जमीन से छू गया और जब उसको काटकर डालियों को अलग कर दिया गया तो हल्कापन होने पीपल के जड की मजबूती से वह फिर अपने स्थिति में पहुंच गया। जिसे लोग चमत्कार मान कर अफवाह फैला रहे है। कहा कि इस तरह की बाते केवल अन्धविस्वास और अफवाह के अलावा कुछ नही है। जबकि ग्रामीण और स्थानीय लोग वहां पर मन्दिर बनाने की चर्चा भी कर रहे है। पीपल की इस घटना को लेकर जिले में काफी चर्चा है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List