
ट्रक पर लदी पांच सौ बोरी विदेशी मटर के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
महराजगंज/ठूठीबारी: ठूठीबारी एसएसबी व बरगदवा एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर के सूचना पर देर रात ठूठीबारी निचलौल मार्ग पर स्थित भरवलिया गांव के पास से एक टाटा ट्रक यूपी 53 सी टी 6139 पर लदी पांच सौ बोरी विदेशी कनाडियन मटर के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने
महराजगंज/ठूठीबारी:
ठूठीबारी एसएसबी व बरगदवा एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर के सूचना पर देर रात ठूठीबारी निचलौल मार्ग पर स्थित भरवलिया गांव के पास से एक टाटा ट्रक यूपी 53 सी टी 6139 पर लदी पांच सौ बोरी विदेशी कनाडियन मटर के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर पहला व्यक्ति ने अपना नाम चौथी कुमार निवासी सिसवा बाजार थाना कोठीभार बताया, व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रामू यादव निवासी हरपुर (बलुआ) पोस्ट सिसवा बाजार थाना कोठीभार बताया।
पकड़े गए पांच सौ बोरी विदेशी कनाडियन मटर व ट्रक सहित दोनों व्यक्ति को निचलौल कस्टम को सुपुर्द किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List