अवैध कब्जे के कारण सैकड़ो घरो में घुस रहा है पानी
जगदीशपुर जूडी़कुइंया तथा वरगदवा वार्ड न.1 के लोग पीड़ित
On
बलरामपुर पचपेड़वा जूड़ी कुइंया के मध्य निर्मित पुल व कुलावा से पानी की आवपासी बन्द हो जाने से जूड़ी कुइंया जगदीशपुर व बरगदवा वार्ड न.1 के सैकड़ो लोगो के घरो मे पानी घुस जाता है इससे त्राहि त्राहि मच जाती है शासन व प्रशासन के लोग कुंभकर्णी नींद से नहीं जग रहे हैं जबकि आम जनता की परेशानी दूर होने का नाम नहीं ले रहा है बताते चलें की पचपेड़वा जूड़ी कुइयां के मध्य बौद्ध परिपथ नहर के पुल से आगे एक पुलीया बना हुआ है नगर वासियों की अनुसार पुलिया के उत्तर से दक्षिण तक कुलावा था जिससे पूर्व में बरसात का पानी निकल जाता था।
परंतु बौद्ध परिपथ निर्माण के समय जब ठेकेदार ने नाला निर्माण कराया तो फुलिया का अधिकांश होल ढक गया ठेकेदार ने अपने सुविधा व लाभ के कारण यह कुकृत्य कर दिया जिसका सीधा लाभ भूमाफियाओं ने उठाया पुलिया के दोनों तरफ घर बना लिया और कुलावा की भूमि अवैध कब्जे के शिकार हो गई इससे बारिश और फस परवाह मुख्य नाहर से ओवर फ्लो व रिसाव आदि का पानी एक बड़े भूभाग में जमा हो जाता है पानी निकासी का समुचित प्रबंध ना होने व पुलिया से पानी आवपाशी बंद हो जाने के कारण पराग धोबी,पप्पु कहार रमेश तिवारी, रामनीवास मौर्या , जोखई, प्रसाद सहित जूड़ीकुइंया व जगदीश पुर और वरगदवा वार्ड. न. 1 के सैकड़ों लोगों के घरों में बरसात का पानी भर जाता है।
इससे घर गिरने की संभावना के साथ-साथ संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका भी प्रवल हो जाती है इस संबंध में तो पूर्व के वर्षों में कई बार उच्च अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया समाधान का मांग किया परंतु समस्या जैसे की तैसे बनी हुई है इसी के चलते जूड़ीकुइंया गांव की सड़क पर दो से तीन फिट पानी भर जाता है पूरा गांव तालाब में तब्दील हो जाती है पीड़ितों ने शासन प्रशासन से जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है ग्राम वासी बाबूलाल ,पांचू, भगत,केवलपति,लड्डन यादव, घनश्याम तिवारी आदि लोगों ने बताया समस्या विकराल हो गयी है जल जमाव के समय सड़क पर बच्चों के डूबने की खतरा बना रहता है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
09 Feb 2025 21:22:03
सोमवार को आठ घंटे से अधिक रहेंगी राष्ट्रपति । अक्षयवट का दर्शन-पूजन बड़े हनुमान का करेंगी दर्शन,। डिजिटल महाकुंभ
अंतर्राष्ट्रीय
09 Feb 2025 21:11:18
महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखकर लागू रहेगा रेलवे स्टेशन पर एकल दिशा प्लान। अगले आदेश तक प्रवेश...
Online Channel

खबरें
राज्य

Comment List