.jpeg)
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला गन्ना अधिकारी लगातार करवा रहे हैं क्राश चेकिंग।
शाहजहांपुर। जिला गन्ना अधिकारी डॉक्टर खुशीराम गन्ना सर्वे के लिए उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार चेकिंग क्रास चेकिंग करवाई जा रही है जिससे माफियाओं से किसानों को बचाया जा सके। माफिया लोग किसानों के सट्टे हेराफेरी करके पर्चियां बनवा कर के किसानों का शोषण कर रहे हैं। जिस पर सरकार की पैनी नजर है। शासन
शाहजहांपुर। जिला गन्ना अधिकारी डॉक्टर खुशीराम गन्ना सर्वे के लिए उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार चेकिंग क्रास चेकिंग करवाई जा रही है जिससे माफियाओं से किसानों को बचाया जा सके। माफिया लोग किसानों के सट्टे हेराफेरी करके पर्चियां बनवा कर के किसानों का शोषण कर रहे हैं। जिस पर सरकार की पैनी नजर है। शासन के निर्देशानुसार जिला गन्ना अधिकारी डॉक्टर खुशीराम अपने अधिकारियों के साथ चेकिंग करते रहते हैं। आज राजेश कुमार सहायक चीनी आयुक्त, अमित चतुर्वेदी मुख्य गन्ना अधिकारी तिलहर चीनी मिल, उमाकांत द्विवेदी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक तिलहर के साथ ग्राम नवदिया एवं ढाबोरा मे गन्ना सर्वे की जाँच की गयी l किसान हेतराम पुत्र गंगा राम के प्लाट का क्षे 0.244हे. गस्ती मे दर्ज था, मैन्युअल जाँच करने पर क्षे0.238 हे आया l मौके पर उपस्थित किसानो को अपना मोबाइल नंबर ठीक कराने, समय से घोषणा पत्र भरने की सलाह दी गयी l ग्राम नवदिया मे मशीन खराब होने के कारण सर्वे रुकवा दिया गया l मशीन ठीक होने के बाद नवदिया ग्राम का दुबारा सर्वे कराने के निर्देश दिये गए l

About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List