श्री महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय की छात्राओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना के अंतर्गत वितरित किए गए स्मार्टफोन-

श्री महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय की छात्राओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना के अंतर्गत वितरित किए गए स्मार्टफोन-

डलमऊ रायबरेली- छात्राओं को तकनीकी सशक्तिकरण एवं तकनीकी शिक्षा में मजबूत बनाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के अंतर्गत सोमवार को डलमऊ क्षेत्र के प्रतिष्ठित महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय की छात्राओं में स्मार्टफोन का वितरण किया गया।स्मार्टफोन पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार नवहार ने विद्यालय की 325 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया।
 
क्षेत्राधिकारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल अपनी तकनीकी शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए करें।जिससे सबका तकनीकी ज्ञान बढ़ेगा और देश व प्रदेश तरक्की की ओर बढ़ेगा।उन्होंने छात्राओं को सामाजिक, आध्यात्मिक, व्यवहारिक, शारीरिक, मानसिक, नैतिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए छोटे-छोटे प्रसंग सुनाकर प्रेरित किया।महाविद्यालय के प्रबंध निरंजन सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्राएं तकनीकी शिक्षा में सशक्त होकर देश एवं प्रदेश को मजबूत बनाएं।
 
उन्होंने कहा कि तकनीकी सशक्तिकरण को हथियार बनाकर हम सभी को सामाजिक समरसता के तहत देश व समाज के लिए कार्य करना होगा तभी देश तरक्की कर सकेगा।इस मौके पर महाविद्यालय प्रबंधक निरंजन सिंह,अध्यक्ष रघुवीर सिंह,प्राचार्य डॉ जी के श्रीवास्तव,नवनीत बाजपेई,अजीत श्रीवास्तव,प्रामालिनी शुक्ला,दीपिका सिंह,नेहा सिंह,प्रदीप कुमार,मो जसीम सहित अन्य शिक्षक एवं विद्यालय परिवार के लोग मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel