ट्रांसफार्मर रखते समय दो लाइनमैन करंट की चपेट में आकर  झुलसे 

करंट की चपेट में आकर बिजली के पोल से गिरे दो संविदा लाइनमैन

ट्रांसफार्मर रखते समय दो लाइनमैन करंट की चपेट में आकर  झुलसे 

लालगंज (रायबरेली)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट रविवार की दोपहर को ट्रांसफार्मर रखते समय दो संविदा लाइनमैन करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए।  हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल के निकट बिजली कर्मी हाइड्रा की मदत से ट्रांसफार्मर को पोल पर रख रहे थे। संविदा लाइनमैन धर्मेंद्र निवासी गौरा रुपई और बबलू निवासी पुरे जालिम सिंह का पुरवा पोल पर चढ़कर ट्रांसफार्मर को सहारा दे रहे थे, तभी हाइड्रा का ऊपरी हिस्सा हाई टेंशन लाइन से छू गया। जिससे करंट की चपेट में आकर दोनों कर्मचारी ऊंचाई से नीचे जमीन पर आ गिरे।
 
जिससे दोनों कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी बिजली कर्मियों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां दोनों की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसडीओ एसपी सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है कि कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर चढ़ाते समय शटडाउन नहीं लिया। लापरवाही किस स्तर पर हुई इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
 
 
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel