मलिहाबाद पुलिस ने शातिर चोरों व तस्कर को किया गिरफ्तार

मलिहाबाद पुलिस ने शातिर चोरों व तस्कर को किया गिरफ्तार

मलिहाबाद लखनऊ। एसपी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आदित्य लहंगे, के आदेशानुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी नईमूल हसन के निर्देशानुसार थाना प्रभारी वाहिद अहमद के नेतृत्व में ग्राम सिन्धरवां में देसी शराब के ठेके में से कुछ अज्ञात लोगों ने देसी शराब की 20 पेटी दीवार तोड़कर चोरी कर ली थी। अभियुक्त के नाम रामदीन पुत्र राम दत्त निवासी ग्राम

मलिहाबाद लखनऊ। एसपी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आदित्य लहंगे, के आदेशानुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी नईमूल हसन के निर्देशानुसार थाना प्रभारी वाहिद अहमद के नेतृत्व में ग्राम सिन्धरवां में देसी शराब के ठेके में से कुछ अज्ञात लोगों ने देसी शराब की 20 पेटी दीवार तोड़कर चोरी कर ली थी। अभियुक्त के नाम रामदीन पुत्र राम दत्त निवासी ग्राम ईशा पुर थाना मलिहाबाद उम्र 22 वर्ष जमा तलासी 1300 रुपए नगद दूसरा अनीश पुत्र जुम्मन निवासी ग्राम अहमदाबाद कटौली थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ उम्र 30 वर्ष जमा तलासी से ₹1000 नगद मय दो अदद प्लास्टिक की बोरियों में 290 देसी शराब विंडीज ब्रांड 200ml के पव्वा एक बोरी में 150 पव्वा व दूसरी बोरी में 140 पव्वा बरामद हुए हैं। अभियुक्त गणों के ऊपर उपरोक्त से घटना के बारे में पूछा गया तो घटना करते थे।

अभियुक्तों को माल समेत मौके पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना हाजा मुकदमा संख्या 139,2020 धारा 457, 380 भादवि पंजीकृत किया गया है। माल बरामद मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी की गई है। अभियुक्त नफीस से मोटरसाइकिल आयुक्त के कागज तलब किए गए तो मोटरसाइकिल के कुछ भी कागजात नहीं दिखा सके। मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट मैसेज किया गया। अवयुक्त गढ़ उपरोक्त एक शातिर किस्म के के चोर हैं। मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया। गाड़ी नंबर यूपी 32 जेपी 8893 सुपर स्प्लेंडर सीज किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम, निरीक्षक वहीद अहमद थाना मलिहाबाद निरीक्षक, उपनिरीक्षक मुशीर आलम, कॉन्स्टेबल वीरेंद्र भाडाना, अशोक दीक्षित, लाल बहादुर इन सभी ने टीम बनाकर गिरफ्तार किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel