
गल्ला मंडी को परास्त कर सेमी फाइनल में पहुंची इंडियन क्रिकेट क्लब
On
शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच बने पीयूष विश्वकर्मा कबरई-महोबा:- कबरई कस्बे के सत्ती माता स्थान पर 27 जनवरी से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में आज शुक्रवार को गल्ला मंडी बनाम इंडियन क्रिकेट क्लब के बीच 12 ओवरों का मैच हुआ जिसमें इंडियन क्रिकेट क्लब ने गल्ला मंडी को परास्त कर सीधे सेमीफाइनल में
शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच बने पीयूष विश्वकर्मा
कबरई-महोबा:- कबरई कस्बे के सत्ती माता स्थान पर 27 जनवरी से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में आज शुक्रवार को गल्ला मंडी बनाम इंडियन क्रिकेट क्लब के बीच 12 ओवरों का मैच हुआ जिसमें इंडियन क्रिकेट क्लब ने गल्ला मंडी को परास्त कर सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
आपको बताते चले शुक्रवार को गल्ला मंडी व इंडियन क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया जिसमें गल्ला मंडी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया हालांकि गल्ला मंडी टीम के कप्तान का यह फैसला मैच में विजय नही दिल सका।पहले बैंटिंग करने उतरी इंडियन क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने 10 विकेट खोकर 121 रन का लक्ष्य गल्ला मंडी टीम को दिया।इंडियन क्रिकेट क्लब के ओपनर बल्लेबाज पप्पू ने पहले ही ओवर में अंशुल सोनी की गेंदबाजी पर ताबड़तोड़ तो बल्लेबाजी करते हुए दो छक्के व चौके जड़े हालांकि तीसरा ओवर लेकर आये अंशुल सोनी ने पप्पू का विकेट चटकाया।इंडियन क्रिकेट क्लब के पप्पू ने 20 ,रज्जू ने 29 व सौरभ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 रन बनाए।
जवाब में उतरी गल्ला मंडी की टीम 12 ओवर में महज 99 रन ही बना सकी जिससे इंडियन क्रिकेट क्लब ने गल्ला मंडी को करारी शिकस्त देते हुए यह मैच 22 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।गल्ला मंडी के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण यह मैच उनके हाँथ से निकल गया क्योंकि गल्ला मंडी की ओर से बल्लेबाज हामिद के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छे से बल्लेबाजी नही कर पाए हालांकि बल्लेबाज हामिद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 रन बनाए।शानदार गेंदबाजी करते हुए पीयूष विश्वकर्मा ने अपने तीन ओवरों में चार विकेट चटकाए जिससे उन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।कस्बे के समाजसेवी व बीआईपी ग्रुप के संचालक इन्द्रकांत त्रिपाठी ने पीयूष विश्वकर्मा को मैन ऑफ द मैच की ट्राफी अपने हांथो से दी।
इंडियन क्रिकेट कल्ब के कप्तान हर्ष द्विवेदी ने इस जीत का श्रेय अपने टीम के खिलाड़ियों को दिया व साथ ही उन्होंने कहा कि आगे होने वाले सेमीफाइनल में भी हम शानदार प्रदर्शन के बदौलत जीत हासिल करेंगे क्योंकि हमारे सभी खिलाड़ी शानदार फॉम में चल रहे हैं।
मैच में इंडियन क्रिकेट क्लब की ओर से शिवम पाठक,जीतू पाठक,सौरभ पाठक, सचिन सोनी,रज्जू,भीम,सौरभ,पीयूष,अंकित,आशीष व गल्ला मंडी से अंशुल सोनी,महिपाल,जोनू सिंह, धीरू सिंह, रूपेंद्र सिंह,प्रदीप चौरसिया,सनत,रिंकू ने खेला।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

04 Jun 2023 17:11:40
स्वतंत्र प्रभात- ओडिशा: हाल में ही हुई बालासोर की भीषण ट्रेन हादसे पर रेलवे ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस की...
अंतर्राष्ट्रीय

04 Jun 2023 17:18:00
INTERNATIONAL NEWS: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि भारत अब वह देश नहीं रहा जो अपेक्षाकृत धीमी...
Comment List