स्वागत कर्ताओं के हाथ मे फूलमाला तो कहाँ हुई लाठियों से प्रहार

किसी का सिर फूटा नही , न दिखा कोई चोट, फिर कैसे लगा 307 जैसे धाराओं के केश !सवाल ही सवाल!

स्वागत कर्ताओं के हाथ मे फूलमाला तो कहाँ हुई लाठियों से प्रहार

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर जनपद खजनी थाना क्षेत्र बीते  दिनों सांसद प्रतिनिधि के रोड़ शो में दो पक्षो में नोक झोंक हो गई, जिसमें खजनी प्रमुख के प्रतिनिधि से  अमित सिंह समर्थकों से ब्यक्ति विशेष की नारेबाजी को लेकर विवाद हो  गया ,किसी ने खजनी प्रमुख के स्कार्पियो के पीछे शीशा पर मुक्का मार दिया जिससे गाड़ी का शीशा फूटा तो गाड़ी के अंदर से प्रमुख के प्रतिनिधि बाहर निकले जहां अमित सिंह के समर्थक में तीखी नोक झोंक हुए ,जुबानी तीर चली,  तत्पश्चात सांसद जी का काफिला सामने आ गया  लोग उनकी स्वागत में लग गए वहीँ प्रमुख प्रतिनिधि की कारवां आगे बढ़ गया , जिसमे प्रमुख पक्ष द्वारा गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर  घटना को बढ़ा रूप दे दिया गया । 

क्या था पूरा मामला 

दर्शल 5 मई 2024 को सदर सांसद रविकिशन का रोड़ शो होना था , दिन के 12 बजे काफिला छताई पूल पहुंचा, जहां ब्लाक प्रमुख अंशु सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुँच कर स्वागत की ,उसके बाद उनका  कारवाँ आगे बढ़ा ,मंझरिया मोड़ पर अमित सिंह के साथ सैकड़ो लोग  सदर सांसद बर्तमान चुनाव के प्रत्याशी के स्वागत में खड़े थे ,उसी बीच मे  खजनी प्रमुख  का काफिला पहुंचा ।

एक  काले रंग के स्कार्पियो में एक ब्यक्ति सिर को  बाहर निकाले स्कंड़ करते हुए अंशु सिंह जिल्दाबाद का नारा लगाते हुए अमित सिंह के समर्थकों के सामने चिल्लाने लगा ,उसके तेवर अमित सिंह के समर्थको को बुरा लगा गाड़ी को वहाँ से भागने को बोले तभी किसी ने मंझरिया मुर्दाबाद का नारा लगा  दिया ,लोगो गुस्सा फूटा किसी ने मुक्का से शीशा तोड़ दिया ,तभी गाड़ी से प्रमुख प्रतिनिधि अंशुमाली धर दुबे निकले और जुबानी तीर चली , तभी सांसद का काफिला आ पहुंचा उनके सुरक्षा पहुंच गई , लोग फूल माला लिए स्वागत में लग गए ।

प्रमुख का काफिला आगे गया ,खजनी थानां में लाठी डंडा राड से हमले का तहरीर देकर गम्भीर धारा में अमित सिंह सुमित सिंह व कुन्नू सिंह सहित अन्य पर  जानलेवा हमला बलबा धमकी जैसे गम्भीर धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया । वही लाठी डंडे की बात लोगो को हजम नही हो रही है ,जहां  फूल माला हाथ मे लिए है फिर लोहे का  राड लाठियों की प्रहार कहाँ हुआ ,प्रत्यक्ष दर्शी हैरान है जहाँ कुछ नही होता ,किसी को कोई चोट नही केवल जुबानी तीर पर गम्भीर मुकदमा ,जहां सब कुछ होता सिर फट जाता खून लथपथ थाना जाते वहां 151 में लोग जाते कैसा न्याय कैसा बिधान लोगो को गम्भीर सवाल कड़ी बन गई है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता-  प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता- प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
प्रयागराज।   उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी वारदात हुई है. राजा...

अंतर्राष्ट्रीय

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थारू सांस्कृतिक संग्रहालय, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर में योग कार्यक्रम सम्पन्न अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थारू सांस्कृतिक संग्रहालय, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर में योग कार्यक्रम सम्पन्न
स्वतंत्र प्रभात  बलरामपुर-   विकास खण्ड पचपेड़वा अंतर्गत 21 जून 2025 परम पूज्य डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार जी की पुण्यतिथि...

Online Channel