फर्जी तरीके से ओटीपी जनरेट कर रूपये निकालने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

फर्जी तरीके से ओटीपी जनरेट कर रूपये निकालने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

साइबर सेल व साइबर अपराध शाखा को मिली सफलता पुसिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर किया मामले का पटाक्षेप ललितपुर। साइबर क्राइम पर अपराध लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर साइबर सेल लगातार सक्रिय बनी हुयी है। इसी क्रम मेंं साइबर सेल को सफलता हाथ लगी है। साइबर सेल ने फर्जी तरीके से

साइबर सेल व साइबर अपराध शाखा को मिली सफलता

पुसिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर किया मामले का पटाक्षेप 

ललितपुर। साइबर क्राइम पर अपराध लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर साइबर सेल लगातार सक्रिय बनी हुयी है। इसी क्रम मेंं साइबर सेल को सफलता हाथ लगी है। साइबर सेल ने फर्जी तरीके से फार्म भरकर बैंक में पंजीकृत मोबाइल नम्बर बदलकर ओटीपी जनरेट कर फर्जी तरीके रूपये निकालने वाले शातिर बदमाशेंं को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बैग ने प्रेस वार्ता के दौरान दी है। पुलिस अधीक्षक कैप्टन मिर्जा मंजर बेग के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार विजेता एवं क्षेत्राधिकारी केशवनाथ के पर्यवेक्षण मेंं अपराध मेंं एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये लगातार अभियान चलाया जा रहा है।  इसी क्रम मेंं विगत वर्ष 12 नबम्वर 2019 को कोतवाली पुलिस द्वारा मु.अ.स. 836/2019 धारा 420भादवि व 66 ग आ0टी0 के बनाम अज्ञात के सम्बन्ध में विवेचना के क्रम मेंं साक्ष्य संकलन करते हुये साइबर सेल निरीक्षक राजेश कमार दुबे एवं शिवशंकर सिंह अपनी दोनोंं सइबर टीमोंं के साथ उपर्युक्त मुकदमा से संम्बंधित बैंक मेंं रजिस्टर्ड मोबाइल न. बदलकर ओ.टी.पी जनरेट करते हुये खाते से रूपये निकालने वाले संदिग्ध व्यक्ति ऋतुध्वज सिंह पुत्र रणजीत ङ्क्षसह निवासी पबईया जनपद बांदा को बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह कुछ माह पूर्व देना बैंक मेंं चपरासी की ड्यूटी करता था इसी दौरान उसने इलाईट चौराहा निवासी शकुन्तला देवी पत्नी बच्चू लाल जैन का नया एटीएम बनकर ब्रान्च आया था। जिसे उसने चोरी कर लिया एवं फर्जी तरीके से फार्म भरकर बैंक मेंं पंजीकृत मोबाइल नम्बर बदलकर ओटीपी जनरेट कर फर्जी तरीके से 23650 रूपये निकालकर एटीएम जलाकर नष्ट कर दिया था। आरोपी के पास से ओटीपी जनरेट करने वाला घटना मेंं प्रयुक्त एक जियों मोबाईल भी बरामद हुया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में साइबर सेन प्रभारी  राजेश कुमार दुबे, साइबर सेल अपराध शाखा शिवशंकर सिह, आरक्षी मो. वसीम, अर्जुन ङ्क्षसह, प्रदीप कुमार, अखलेश कुमार आदि शामिल रहे। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel