
सड़क नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,बोले-रोड नहीं तो वोट नहीं
सड़क नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,बोले-रोड नहीं तो वोट नहीं
बहराइच:
विकास खंड शिवपुर क्षेत्र के नेवादा गांव के पास कई गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया।शिवपुर क्षेत्र के तहत आने वाले रामपुर धोबियाहार,नेवादा पूरे कस्वाती सहित अन्य कई गांव के लोगों ने सड़क नहीं बनने से आक्रोशित होकर चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी।
ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए जिम्मेदार को पत्र भेजा।ग्रामीणों ने बताया कि दशकों से निवास करने व 50 हजार से अधिक लोगों की आबादी होने के चलते यहां अभी तक सड़क निर्माण नहीं करवाया गया।गढ़ी घाट से लेकर रामपुर धोबियाहार तक जाने वाले मुख्य डामरीकरण रोड पर बड़े बड़े गड्ढे होने से लोग परेशान हैं।
प्रतिवर्ष बरसात में कीचड़ होने के चलते गांव के लोगों की दिनचर्या थम सी जाती है।वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण ग्रामीणों को अधिक प्रभावित करती हैं।ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व मे भी विधायक को अवगत करा कर प्रशासन से रोड की मांग की जा चुकी थी,लेकिन अभी तक इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं किया गया, जिसका परिणाम ग्रामीण अभी तक भुगत रहे हैं ।
इस दौरान मौजी लाल, कल्लू राम गुप्ता , नन्द लाल , स्वामी दयाल , अवधेष यादव , सोने लाल,बछराज वर्मा , सेवक राम , राधेश्याम , मैकू प्रसाद, विपिन , रामनिवास , जुग्गी लाल रावत , रमाकांत , नरेन्द्र , बुध्दी लाल, देश राज , बुधराम , रामबली , अमृत लाल, सम्मारी , अवध राम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List