New Cars: दिसंबर 2025 में इन धमाकेदार कारों की होगी एंट्री, इन फीचर्स से होगी लैस
Maruti Suzuki e Vitara
Maruti Suzuki इस महीने अपनी बड़ी लॉन्च e Vitara के साथ भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्केट में कदम रखने जा रही है। इस EV को HEARTECT-e प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है, जो खास तौर पर बैटरी-इलेक्ट्रिक कारों के लिए तैयार किया गया है। इसमें दो बैटरी ऑप्शन – 49 kWh और 61 kWh – मिलेंगे, जिसमें बड़ी बैटरी से एक बार चार्ज करने पर लगभग 500 किमी की रेंज प्राप्त होगी।
SUV को 2WD और AWD दोनों वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिसमें AWD मॉडल लगभग 172 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क दे सकेगा। फीचर्स में डुअल-स्क्रीन सेटअप, लेवल-2 ADAS, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और वायरलेस चार्जिंग शामिल हैं।
Tata Safari
Tata Motors 9 दिसंबर को अपनी SUV Safari का नया पेट्रोल वर्जन लॉन्च करेगी। नया वर्जन उन ग्राहकों के लिए है जो बेहतर रिफाइनमेंट, कम NVH और स्मूद ड्राइविंग चाहते हैं। इसमें 1.5-लीटर Hyperion टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो लगभग 168-170 bhp की पावर और 280 Nm का टॉर्क प्रदान करेगा। इसी इंजन का हल्का वर्जन नई Sierra में 158 bhp और 255 Nm के साथ दिया गया है। Tata Harrier भी पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होगा, जिससे लंबे समय से इसे खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों तक इसका विकल्प पहुंचेगा।
Tata Harrier
Tata Harrier को भी Hyperion टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। पहले से ही मजबूत खिलाड़ी Harrier, पेट्रोल वर्जन के आने से उन ग्राहकों तक पहुंचेगी, जो केवल डीज़ल वेरिएंट की वजह से इसे खरीद नहीं पा रहे थे।
Kia Seltos
पॉपुलर Kia Seltos का नया मॉडल 10 दिसंबर को ग्लोबल डेब्यू करेगा। नई-जनरेशन Seltos में अपडेटेड प्लेटफॉर्म, हाइब्रिड इंजन ऑप्शन और ट्रिपल-स्क्रीन डिस्प्ले सेटअप जैसे फीचर्स मिलेंगे। वेंटिलेटेड सीट्स, एम्बियंट लाइटिंग और ADAS फीचर्स निचले वेरिएंट में भी उपलब्ध हो सकते हैं। इसके केबिन और बूट स्पेस में भी वृद्धि की गई है और लुक पहले से ज्यादा शार्प और एडवांस्ड होगा।
MINI Cooper
MINI India ने Cooper Convertible के लिए बुकिंग्स शुरू कर दी हैं। यह कार फुली-इलेक्ट्रिक फैब्रिक रूफ के साथ आएगी, जिसे मात्र 18 सेकंड में खोला या बंद किया जा सकेगा। इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 201 bhp की पावर और 300 Nm टॉर्क देता है। इसके साथ ही पावर्ड सीट्स, हेड-अप डिस्प्ले, एम्बियंट लाइटिंग और आइकॉनिक OLED इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे।

Comment List