बारिश ने खोल दी नगर पंचायत में हुए विकास कार्यों की पोल

बारिश ने खोल दी नगर पंचायत में हुए विकास कार्यों की पोल

जलभराव की समस्या की जानकारी नहीं है जल निकासी की व्यवस्था कराई जाएगी


स्वतंत्र प्रभात  

डलमऊ, रायबरेली नगर पंचायत डलमऊ मे विकास की पोल उस समय खुल गई जब बुधवार सुबह हुई झमाझम बारिश में स्कूल से निकलने वाले बच्चे पानी से गुजरते हुए नजर आए इंटरलॉकिंग व जल निकासी की व्यवस्था में नगर पंचायत द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए और दावा किया गया कि जल निकासी की उचित व्यवस्था कर दी गई है लेकिन नगर पंचायत के आदर्श नगर में स्थित आदर्श शिक्षा निकेतन के पास जलभराव की समस्या से वहां पढ़ने वाले हजारों नन्हे-मुन्ने बच्चों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा स्कूल के बाहर बने इंटरलॉकिंग पर खड़ी हुई बसों पर बैठने के लिए नौनिहालों को पानी से गुजारना पड़ा वहीं पर

अपने बच्चों को लेने आए अभिभावक गोद में बच्चों को लेकर जाते हुए नजर आए  प्राथमिक विद्यालय मुराई बाग में भी जलभराव की समस्या से नौनिहालों को जूझना पड़ा सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो विद्यालय परिसर में लबालब पानी भरा हुआ था शिक्षक गेट के बाहर ही वाहन खड़े करके स्कूल पहुंचे तो वहीं पर नौनिहाल पानी से गुजर कर अपनी कक्षाओं में पहुंचे नगर पंचायत डलमऊ के द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर देने के बाद भी इंटरलॉकिंग व जल निकासी की उचित व्यवस्था ना कराए जाने को लेकर अभिभावकों में भी रोष देखने को मिला है प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि बनी हुई इंटरलॉकिंग पर जल निकासी की व्यवस्था के लिए कई बार नगर पंचायत को अवगत कराया गया लेकिन समस्या का निदान नहीं हो सका है वहीं पर इस संबंध में जब अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जलभराव की समस्या की जानकारी नहीं है जल निकासी की व्यवस्था कराई जाएगी

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel