कटिया का वीडियो वायरल होने पर विद्युत विभाग नही कर रहा कार्यवाही

कटिया का वीडियो वायरल होने पर विद्युत विभाग नही कर रहा कार्यवाही

जिले के आला अफसर के साथ स्थानीय कर्मचारी उसके विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर सके। स्थानीय एसडीओ बृजेश ने बताया है कि सूचना मिली है जांच की जा रही है


  स्वतंत्र प्रभात 

बाराबंकी क्षेत्र में दिलावरपुर चौकी क्षेत्र में स्थानीय विद्युत कर्मचारियों की मिलीभगत से बिजली बिजली के तारों में कटिया डालकर विद्युत चोरी की जा रही है जिसका वीडियो वायरल होने के उपरांत भी अधिकारियों ने कोई कार्रवाई 24 घंटे उपरांत मंगलवार तक के लिए शाम तक नहीं की इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है उनका मानना है कि विद्युत विभाग के अफसरों की मिलीभगत से क्षेत्र में चोरी किए जाने से लोड बढ़ने से विद्युत उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।असंद्रा थाना क्षेत्र के दिलावरपुर चौकी के कस्बा में अयोध्या जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र के मुरली पुरवा गांव निवासी राम मगन का मेडिकल

स्टोर व स्वास्थ्य क्लीनिक है।  लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि वह विद्युत तारों में कटिया लगाकर बिजली चोरी का कार्य स्थानीय संविदा कर्मी राजकुमार के संरक्षण में करता है। अतिरिक्त लोड होने से स्थानीय उपभोक्ता नियमित विद्युत वंचित है।इसकी शिकायत उपरांत रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के अधिकारियों ने विद्युत चोरी पर अंकुश नहीं लगाया।  लोगों ने विद्युत तारों में लगी कटिया की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके 24 घंटे उपरांत भी विद्युतकर्मियों द्वारा आश्वासन के सिवाय कार्रवाई सिफर है। सोमवार देर शाम तक जिले के आला अफसर के साथ स्थानीय कर्मचारी उसके विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर सके। स्थानीय एसडीओ बृजेश ने बताया है कि सूचना मिली है जांच की जा रही है

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel