जोहड़ों को कब्जा मुक्त कराने की मांग

जोहड़ों को कब्जा मुक्त कराने की मांग


सहारनपुर। 

एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध कब्जाधारियों पर सख्त कार्यवाही के आदेश दिये हैं तो वही स्थानीय प्रशासन ऐसे कब्जाधारियों पर आखिर क्यों नरमी दिखा रहा है। यह समझ से परे है।

थाना गागलहेडी अंतर्गत ग्राम पुण्डैन निवासी मांगेराम पुत्र कालू राम ने जिलाधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में अवगत कराया कि उसके ग्राम में 16 जोहड़ हैं, जिसमें लगभग 14 जोहड़ के नम्बरों पर भूमाफियाओं के द्वारा मकान एवं खेती की जा रही है, जिसकी उच्चाधिकारियों द्वारा जांच, पैमाईश कराकर अग्रिम कार्यवाही एवं भूमाफियाओं से लगभग चालीस वर्ष की हुई खेती की रिकवरी करायी जाये जो सरकार हित एवं न्यायहित में है। 

उसके द्वारा खसरा नं0 796 की शिकायत के बाद विपक्षीगणों द्वारा जान से मारने की धमकियां भी बराबर दी जा रही है। उसने यह भी बताया कि खसरा नं0 183/5,264, 452/2,487/3,694/ 1,756,981,1225/4म, 1233/1, 1233/4,1233/5, 1233/6,1234/1,1544,1545,796 जो जोहड़ के नम्बर है की पैमाईश करायी जाये जो वर्तमान समय में खेती के रूप में प्रयोग किये जा रहे हैं। 

उक्त जोहड़ की भूमि पर पिछले 40 वर्षों से विपक्षीगण खेती करते आ रहे हैं और सरकार को भारी राजस्व की हानि पहुंचा रहे हैं। सरकारी खजाने पर पलीता लगाने तथा निजी स्वार्थ पूर्ति करने में लगे हुए है। इसलिए उपरोक्त मामले की गंभीरता से जांच करवायी जाये और विपक्षीगणों से 40 वर्षो की रिकवरी कराकर धन संग्रहित कराकर सरकारी खजाने में करायी जावे। 

About The Author: Swatantra Prabhat