बाराबंकी जनपद में हरियाली पर चल रहा जमकर आरा

बाराबंकी जनपद में हरियाली पर चल रहा जमकर आरा

चौकी  क्षेत्र में रातो रात कटते रहते हैं प्रतिबंधित पेड़


बाराबंकी। अंसद्रा थाना क्षेत्र के दिलावलपुर चौकी क्षेत्र सिटकिहनपुरवा गांव में प्रतिबंधित 8 पेड़ काटने की सूचना पर विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई का दावा किया है। लेकिन मंगलवार देर शाम तक विभाग के कर्मचारी चार पेड़ों की कटाने की सूचना उच्चाधिकारियों को दिया है।

मामला रामहनेहीघाट वन रेंज के असंद्रा थाना क्षेत्र के दिलावरपुर चौकी क्षेत्र का सिटकिनपुरवा गांव का है।  जहां विभागीय अधिकारियों व पुलिस की मिलीभगत से नदी के किनारे जंगल में प्रतिबंधित 4 शीशम व चार छूल कछ पेंड़ वन माफिया काटकर उठा ले गए।

 ग्रामीणों की शिकायत पर विभागीय अधिकारियों ने मंगलवार को जांच की। जिसमें चार छूल के पेड़ों पर कार्यवाही की बात हलका दरोगा वली अहमद ने कही है।  वही प्रतिबंधित चार शीशम के पेड़ों के काटने की सूचना से इनकार किया है।  जोकि चर्चा का विषय बना हुआ है। हलका दरोगा वली अहमद ने बताया कि प्रतिबंधित 8 पेड़ों में से 4 पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं शीशम के पेड़ों के ठूंठ को पुनः बुधवार को खोजा जाएगा।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel