
ऐतिहासिक टिकैत राय तालाब की दयनीय स्थिति को लेकर लखनऊ विकास
प्राधिकरण पहुंचा 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल हनीफ ,,
स्वतंत्र प्रभात
पुनीत कुमार
प्रकाशनार्थ
लखनऊ, 14 सितंबर, 2021, पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक टिकैत राय तालाब की स्थिति से चिंतित तहरीक फिक्र ए मिल्लत फाउंडेशन उ0 प्र0 के महासचिव/प्रत्याशी मो0 हनीफ खान की अगुवाई में 11 सदस्यी प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से भेंट कर समस्याओं से संबंधित ज्ञापन प्रेषित किया, इस मौके पर खान ने कहा कि वर्ष 2014-2015 में मेरे अथक प्रयासों के चलते तत्कालीन सरकार के द्वारा इस तालाब का सौंदर्यीकरण कराया गया था,
किंतु यह दुर्भाग्य है कि विगत वर्षों में उचित रखरखाव ना होने के कारण तालाब दयनीय स्थिति में पहुंच गया है, उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष महोदय को सभी समस्याओं से अवगत करा दिया गया है, जिसके पश्चात प्रतिनिधिमंडल को जल्द ही समस्याओं के निवारण हेतु उन्होंने आश्वासन भी दिया।
खान ने कहा कि राजाजीपुरम से सटी यह एक ऐसी ऐतिहासिक विरासत है
जहां सुबह, शाम अगल-बगल क्षेत्र के लोग हजारों की संख्या में बेहतर स्वास्थ्य के लिए टहलने आते हैं, किंतु पेड़ पौधों के झाड़ियों में बदल जाने के चलते बच्चों और बुजुर्गों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक तालाब के सुंदरीकरण हेतु एक निश्चित राशि का आवंटन, पेड़ पौधों के उचित रखरखाव हेतु एक प्रशिक्षित माली, मुख्य द्वार पर गेट के पुनर्निर्माण, टूटी हुई टीन शेड की मरम्मत व सुरक्षा हेतु एक प्रशिक्षित गार्ड की व्यवस्था, बंद पड़ी लाइट व हाई
मार्स को चलाने के लिए बिजली की सुचारू रूप से सप्लाई और तालाब के बीचो बीच लगे रंगीन फव्वारे को पुनः चलाने की मांग की गई, श्री खान ने कहा कि यदि जल्द ही समस्याओं का निवारण नहीं किया जाएगा, तो इसके लिए कड़ा संघर्ष किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में हसीन अहमद खां, अनिल शुक्ला, रश्मि गुप्ता, कारी जफीर आलम, नगर अध्यक्ष मो0 कमाल नदवी, जिला अध्यक्ष मो0 दावर मलिक, परवेज आलम खान, मो0 जाबिर, मारिफ अली खान, हाशिम सिद्दीकी व सुजाता सिंह शामिल रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List