गड्ढा मुक्त नही, गड्ढा युक्त है उन्नाव जिले के गांवो को जोडने वाले सम्पर्क मार्ग

जुमला साबित हुआ गड्ढा मुक्त सड़क का वादा...


स्वतंत्र प्रभात          

 उन्नाव:-सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सरकार बनते ही प्रदेश की सभी सड़को को गड्ढ‍ा मुक्त कर‍ाने का आदेश जारी किया था।लेकिन दुर्भाग्य है इस देश और प्रदेश का जहां आदेश तो जारी कर दिये जाते है लेकिन उसपर काम नहीं कराया जाता है।सरकार बने चार साल से भी ज्यादा का समय हो गया है।परन्तु आज भी उन्नाव जिले की सड़कें गड्ढा मुक्त नही हो पाई है।सड़को को गड्ढामुक्त करने का फरमान फाईलो तक ही सिमट कर रह गया।शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रो की सड़के भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है।

वर्तमान समय में बरसात के मौसम में गड्ढों में तब्दील मार्गों से निकलना जंग जीतने के बराबर हो गया है।शिकायतो के बावजूद सम्बंधित अधिकारी इन जर्जर मार्गो की सुध नहीं ले रहे है।वही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो की उदासीनता भी मार्गो की दयनीय अवस्था का कारण है।सफीपुर तहसील क्षेत्र के हुलासी कुआं से छूही तक मार्ग पूरी तरह गड्ढायुक्त हो चुका है।बरसात के मौसम में सड़क में जगह जगह बने छोटे बड़े गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क ने मानो तालाब का रूप ले लिया हो।दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर सवार लोग हिचकोले खाते हुए गुजरते है।पिछले दिनों कई राहगीर इस गड्ढा युक्त सड़क पर गिरकर दुर्घटना का शिकार हुए है।लगभग एक वर्ष पूर्व क्षेत्रीय लोगों की शिकायत

पर इस रोड पर बनें गड्ढों को भरने का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया था।घटिया सामग्री और गुणवत्ता में भारी कमी होने से एक साल भी नही टिक पाई लोक निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत की गई सड़क छूही से मऊ मंसूरपुर तक तो हालात इतने बत्तर है कि लोगो का पैदल साइकिल बाइक से निकलना दूभर है यह मार्ग क्षेत्र तहसील क्षेत्र के रायपुर दौलतयारपुर छुही संतखेड़ा मुडहा सूसूमऊ कछियनखेड़ा किशनपुर टड़वा अंधेलिया पापर शाहपुर समेत कई गांवो को कस्बा सफीपुर से जोड़ता है।

क्षेत्रवासियों का आवागमन इसी जर्जर मार्ग से होता है।लोग गड्ढा युक्त मार्ग से कठिनाईयो का सामना करने के साथ साथ सरकार को कोसते हुये गुजरते है। ऐसे में भी किसी उच्च अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों का ध्यान बिल्कुल भी इस मार्ग की ओर नही जाता। सरकार में आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ मे प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़क का दावा तो कर दिया था लेकिन वह फेल और खोखला साबित हो चुका है।सरकार में आने के बाद अभी तक यह वादा उल्टा साबित हुआ।

About The Author: Swatantra Prabhat