प्रधानमंत्री आवास और शौचालय योजना के तहत पत्रो को नही मिल रहा आवास

स्वतंत्र प्रभात विशेष सवाददाता पुनीत कुमार राजधानी लखनऊ /के अंतर्गत तहसील मोहनलालगंज के ब्लाक गोसाईगंज के ग्राम पंचायत सुरियामऊ में एक असहाय बेसहारा गरीब मजदूर अपनी पत्नी और बच्चो के साथ झोपड़ पटी में गुजर बसर कर रहा है और अपने परिवार चलने के लिए मजदूरी करके अपने परिवार का खर्च पूरा कर रहा है

स्वतंत्र प्रभात
विशेष सवाददाता पुनीत कुमार
राजधानी लखनऊ /के अंतर्गत तहसील मोहनलालगंज के ब्लाक गोसाईगंज के ग्राम पंचायत सुरियामऊ में
एक असहाय बेसहारा गरीब मजदूर अपनी पत्नी और बच्चो के साथ झोपड़ पटी में गुजर बसर कर रहा है और अपने परिवार चलने के लिए मजदूरी करके अपने परिवार का खर्च पूरा कर रहा है
उसके पास नही कोई छत का सहारा उसके घर के सदस्य पीड़ित के मुखिया का,नाम राजेश कुमार, पत्नी राजरानी,पुत्र ब्रेजेश,शिवा,रीतू, करीना बताया जा रहा है और ग्राम पंचायत सुरियामऊ है जो की ये लोग अपने आवास और शौचालय के लिए पूर्व प्रधान छेदा से हाथ जोड़ के विनती कर मंगा
शौचालय और आवास लेकिन प्रधान ने एक ना सुनी ये प्रधान के घर के कई चक्कर लगा चुके है फिर भी नही मिला आवास और अब गरीब मजदूर मौजूदा प्रधान जगरूप से अपने बच्चो और अपनी पत्नी के लिए आवास और शौचालय के लिए लगा राहे चक्कर फिर भी प्रधानों का दिल नही पसीज रहा
जब कोई रास्ता नही दिखाई पड़ा तो फिर मीडिया का सहारा लिया और अपनी बात शासन प्रशासन तक पहुचाने का प्रयास किया और कुछ अज्ञात लोग इस गॉव में आते है और अपने आपको मीडिया के अधिकारी बता के विकाश खण्ड के अधिकारी बात के अवैध तरीके से वसूली कर रहे है
जब कि किसी निवासी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोई सुविधा मुवैया नही करवाया पीड़ित राजेश ने अपील की है  महोदय अब बारिश का मौसम आ गया है हम लोग इस पन्नी और तिरपाल के नीचे गुजर बसर रहते है अपने परिवार और बच्चो के साथ
सरकार से हाथ जोड़ कर निवेदन करता हु की मेरी ग्राम पंचायत और मेरे घर की जांच  कराई जाए और हमे और हमारे बच्चो की फरियाद को सुनी ली जाए मौके पे आके देखा जाए कि हम लोग कैसे गुजरा कर रहे है।।

About The Author: Swatantra Prabhat