झगहा व गीडा थाने पर समाधान थाना दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को एसपी नार्थ ने सुना
एसपी नार्थ तूफानी दौरा कर अनेक थानों पर पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना
कोरोना वायरस के कारण थाना समाधान दिवस को जनता की सुरक्षा को देखते हुए बंद कर दिया गया था अब कोरोना संक्रमण के मरीज नहीं के बराबर मिल रहे हैं आम जनता को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य पुनः समाधान थाना दिवस प्रारंभ किया गया आज पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी झगहा व गीडा थाने पर आए हुए पीड़ितों की फरियाद बारी बारी से सुनकर उनके समस्याओं को निस्तारण किया थाने पर ज्यादातर पारिवारिक व जमीनी विवाद की समस्याएं झगहा व गीडा थाने के पीड़ित अपनी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे पारिवारिक विवाद को थाने पर ही एसपी नार्थ ने सुलझाया
जमीनी विवाद के मामले में मौके पर लेखपाल व कानूनगो को भेजकर समस्याओं का समाधान करवाया लंबे समय से बंद पडे समाधान थाना दिवस पुनः चालू हो जाने से पीड़ितों के समस्याओं का समाधान अब त्वरित गति से एक छत के नीचे संबंधित विभागों के अधिकारीगण के मौजूदगी में उनके समस्याओं का समाधान हो सकेगा फरियादियों को इधर-उधर ऑफिसों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इस दौरान नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह थाना प्रभारी झगहा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा गीडा थाना प्रभारी दिनेश दत्त मिश्रा मौजूद रहे।

Comment List